You are currently viewing अपने बारे में 10 लाइन | कक्षा 1 से 7 अपना परिचय 10 लाइन में
अपने बारे में 10 लाइन

अपने बारे में 10 लाइन | कक्षा 1 से 7 अपना परिचय 10 लाइन में

हेल्लो दोस्तों इस पोस्ट में हमने छोटी कक्षा के छात्रों को अपना परिचय देने का तरीका बताया है, इसे पढ़कर वे अपने बारे में 10 लाइन लिखकर या बोलकर आसानी से किसी को भी अपना परिचय दे सकते हैं, तो चलिए जानते हैं, 1st, 2nd, 3rd और 4th से 7th कक्षा तक के छात्र अपना Self introduction कैसे दे सकते हैं।   

जीवन में अक्सर हमारा नए लोगों से मिलना-जुलना होता रेहता है, चाहे वह औपचारिक रूप से हो या फिर अनौपचारिक रूप से, लेकिन एक बात है, जो हमें हर बार हमसे मिलने वाले नए लोगों को बतानी पड़ती है, वह होती है, अपने बारे में जानकारी यानि हमें अपना परिचय देना होता है। 

चाहे आप नए दोस्तों से मिल रहें हों, नए स्कूल में गए हों, जॉब इंटरव्यू दे रहे हों, किसी कॉन्फ्रेंस का हिस्सा हों, या रिश्तेदारों से क्यों ना मिल रहे हों, हर जगह आपको अपना परिचय देना पड़ता है। तो सोचिये आपका परिचय कितना महत्व रखता है, जिसकी आवश्यकता आपको जीवन के हर क्षेत्र में पड़ती है। 

ऐसे में बड़े लोग तो आराम से अपना परिचय दे देते हैं, लेकिन जो छोटे बच्चे होते हैं, वे सही से अपना परिचय (Self Introduction) नहीं दे पाते हैंइसी को देखते हुवे इस पोस्ट में हमने छोटी कक्षा के छात्रों को अपना परिचय देने का सही तरीका बताया है, यानि पोस्ट को पढ़ने के बाद छात्र आसानी के साथ अपने बारे में 10 लाइन लिख या बता सकेंगे। 

अपने बारे में 10 लाइन | 10 lines on Myself in Hindi

अपना परिचय कक्षा 1, 2, 3 और 4 तक के विद्यार्थियों के लिए। 

  1. मेरा नाम ख़ुशी शर्मा है, और में 7 साल की हूँ। 
  2. में DAV पब्लिक स्कूल में कक्षा 4 में पढ़ती हूँ। 
  3. मेरे पिता का नाम श्री रमेश शर्मा और माता का नाम श्रीमती विमला शर्मा है। 
  4. हम दो बहनें हैं, और मेरी छोटी बहन मेघा भी मेरे ही स्कूल में कक्षा 2 में पढ़ती है। 
  5. मुझे खेलना बहुत पसंद है, और मेरा पसंदीदा खेल हॉकी है। 
  6. में प्रतिदिन हॉकी खेलने का अभ्यास करती हूँ। 
  7. मुझे कार्टून देखना भी पसंद हैं, और मेरा पसंदीदा कार्टून जंगल बुक है। 
  8. में अपने माता-पिता का केहना मानती हूँ, और बढ़ो का आदर करती हूँ। 
  9. में प्रतिदिन स्कूल जाती हूँ, और अपना होमवर्क समय पर पूरा करती हूँ। 
  10. में रात को समय पर सोती हूँ, और सुबह जल्दी उठ जाती हूँ। 

अपने बारे में 10 लाइन (Self Introduction)

अपना परिचय कक्षा 5, 6 और 7 तक के विद्यार्थियों के लिए। 

  1. मेरा नाम नितेश ठाकुर है, मेरी उम्र 12 साल है, और में DAV स्कूल नजफगढ़ में कक्षा 7 का विद्यार्थी हूँ। 
  2. मेरे पिता का नाम श्री सुदेश ठाकुर तथा माता का नाम श्रीमती चंद्रा ठाकुर है। 
  3. में उत्तरप्रदेश का रहने वाला हूँ और अपने परिवार के साथ अभी नजफगढ़ में रेहता हूँ। 
  4. मेरे परिवार में हम 6 सदस्य हैं, मेरे माता-पिता, दादा-दादी, में और मेरी छोटी बहन रिया, जो की मेरे ही स्कूल में कक्षा 4 की छात्रा है। 
  5. मुझे चैस खेलना तथा स्टोरी बुक्स पढ़ना बहुत पसंद है, और साथ ही में यात्रा करना व गाने सुनना भी पसंद करता हूँ। 
  6. में बड़ा होकर अपने परिवार और देश का नाम रोशन करना चाहता हूँ। 
  7. में अपने कक्षा का मॉनिटर हूँ, और सभी अध्यापकों का चहिता हूँ। 
  8. में अपने स्कूल में होने वाले सभी कार्यक्रमों में भाग लेता हूँ, थता पिछले साल मुझे सर्वश्रेस्ट प्रदर्शन करने पर पुरस्कार भी मिला था। 
  9. में अपनी दादी के काफी करीब हूँ, क्योंकि उनसे मुझे नई-नई चीजें सीखने को मिलती हैं, और साथ उनसे बातें करना भी मुझे बहुत पसंद है। 
  10. में प्रतिदिन स्कूल जाता हूँ, और हमेसा अपने से बड़ों का आदर करता हूँ। 

दोस्तों इस लेख के माध्यम से आपने जाना किस प्रकार छोटी कक्षा के छात्र अपने बारे में 10 लाइन आसानी से लिख या बोल सकते हैं।  हमें उम्मीद है, हमारे द्वारा दी गई यह जानकरी छोटी कक्षा के सभी विद्यार्थियों के लिए उपयोगी साबित होगी, धन्यवाद। 

Leave a Reply