यदि आप बैंक में अपना खाता खुलवाना चाहते हैं, लेकिन नहीं जानते हैं, की बैंक में अकाउंट कैसे खुलवाएं या बैंक में खाता कैसे खुलवाते हैं, तो हमारी यह पोस्ट पढ़कर आप आसानी से अपना बैंक अकाउंट खुलवा सकते हैं।
बैंक में अकाउंट कैसे खुलवाएं – How to open a bank account
बैंक में अपना एक सेविंग अकाउंट होना हमारी आज की महत्वपूर्ण आवश्यकताओं में से एक है, इसके महत्व का अंदाजा आप भारत सरकार द्वारा शुरू की गई जन धन योजना से ही लगा लीजिये, जिसे शुरू करने का एकमात्र उद्देश्य था, की देश के हर नागरिक के पास अपना एक बैंक अकाउंट हो, ताकि हर व्यक्ति सरकारी सहायता थता बैंक से जुड़े लाभों का फायदा ले सके।
आज के ऑनलाइन युग में बैंक अकाउंट का महत्व पहले से काफी अधिक बढ़ गया है, जहाँ पैसे का लेन-देन ऑनलाइन ही कर लिया जाता है। ऐसे में यदि आपके पास अपना कोई बैंक अकाउंट नहीं है, तो पैसे से जुड़े कार्यों में आपको काफी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। आज बैंक अकाउंट का उपयोग ना सिर्फ पैसे का भुगतान करने, पैसा जमा करने, पैसा सुरक्षित रखने या वित्तीय प्लानिंग करने के लिए ही किया जाता है, बल्कि आपका बैंक अकाउंट आपकी पेहचान (Identity) की पुष्टि करने का भी एक भरोसेमंद तरीका बन गया है, जिसका इस्तेमाल आज लगभग हर जगह किया जाता है।
बैंक अकाउंट होने के कई फायदे हैं, जहाँ बैंक में हम अपना पैसा जमा करते हैं, वहीँ बैंक हमें इसके बदले कई सुविधाएं प्रदान करता है, जैसे ATM कार्ड की सुविधा मिलती है, पैसा सुरक्षित रहता है, हमारे अंदर पैसा जमा करने की आदत बनती है, बैंक अकाउंट हमारी (identity) पेहचान की पुष्टि करने का काम करता है, ऑनलाइन पेमेंट की जा सकती है, जमा किए गए पैसे पर ब्याज भी मिलता है, थता आवश्यकता पड़ने पर बैंक से लोन भी लिया जा सकता है।
तो सोचिए यदि बैंक अकाउंट ना खोले जाए और पैसा घर पर ही जमा किया जाए, तो हम इन सब लाभों से वंचित रह सकते हैं। तो चलिए अब बिना देर करे जानते हैं, बैंक में अकाउंट कैसे खुलवाएं।
बैंक अकाउंट के प्रकार – Types of bank account in hindi
इस से पहले की आप बैंक अकाउंट खुलवाना सीखें, आपका यह जान लेना जरुरी है, की आख़िर बैंक अकाउंट कितने प्रकार के होते हैं, और आपको कौन सा अकाउंट खुलवाना है।
बैंक अकाउंट मुख्य रूप से दो प्रकार के होते हैं, Saving account थता Current account जहाँ सेविंग अकाउंट आप अपने व्यक्तिगत उपयोग के लिए खुलवाते हैं, जिसमे जमा पैसे पर बैंक आपको ब्याज देता है, वहीँ करंट अकाउंट को व्यापार के लिए खोला जाता है, यानि इसमें बिज़नेस ट्रांसेक्शन्स की जाती हैं। तो यहाँ पर हम सेविंग अकाउंट थता करंट अकाउंट दोनों को खुलवाना सीखेंगे।
बैंक अकाउंट दो तरीकों से खुलवाया जा सकता है, पेहला ऑफलाइन तरीका है, जिसमे आप खुद बैंक में जाकर Account opening का फॉर्म भरते हैं, थता बैंक द्वारा मांगे गए अपने सभी डाक्यूमेंट्स की कॉपी बैंक में जमा करवाते हैं।
वहीँ दूसरा ऑनलाइन तरीका है, जिसमे आप ऑनलाइन माध्यम से अपना बैंक अकॉउंट खुलवाते हैं, तो इसके लिए आपको बैंक की वेबसाइट पर जाकर या बैंक के मोबाइल एप्प पर अकाउंट ओपनिंग का फॉर्म भरना होता है, और साथ ही बैंक द्वारा मांगे गए आपके डाक्यूमेंट्स की स्कैन कॉपी भी बैंक की वेबसाइट पर अपलोड करनी पड़ती हैं, जिसके बाद बैंक अपलोड किए गए आपके डाक्यूमेंट्स को वेरीफाई करता है, और सब सही पाए जाने पर आपका सेविंग अकाउंट खुल जाता है।
बैंक अकाउंट खुलवाने से पहले रखें इन बातों का ध्यान
खाता खुलवाते समय आपका सबसे पहला काम होता है, सही बैंक का चुनाव करना, ऐसे में यदि निम्नलिखित बताए गए कुछ पॉइंट्स को आप ध्यान में रखते हैं, तो अपने लिए एक सही बैंक का चुनाव कर सकेंगे।
:- अकाउंट खुलवाते समय ध्यान दें, की अकाउंट का मिनिमम बैलेंस जिसे आपको मेन्टेन रखना है, वह कितना है। अकाउंट का मिनिमम बैलेंस जितना कम हो उतना सही है। कई बार हम इस तरफ ध्यान नहीं देते हैं, और अकाउंट खुलवाने के बाद पता चलता है, की मिनिमम बैलेंस मेन्टेन करना ही हमारे लिए मुश्किल साबित हो रहा है।
:- कई बैंको में कुछ इस प्रकार का भी नियम होता है, की अकाउंट होल्डर को सिर्फ उनके एटीएम का ही इस्तेमाल करना है, यानि दूसरे बैंक का एटीएम इस्तेमाल करने पर आपको ट्रांसेक्शन फीस देनी पड़ती है। तो अकाउंट खुलवाने से पहले खास तोर पर यह सुनिश्चित कर लें, की एक तैय लिमिट तक दूसरे बैंक का एटीएम भी इस्तेमाल किया जा सके।
:- बैंक अकाउंट खुलवाते समय आम तोर पर लोग जिन बातों का ध्यान रखते हैं, उनमे से एक सेविंग पर मिलने वाला इंटरेस्ट रेट भी है। यानि अकाउंट खुलवाने से पहले यह भी पता कर लें की बैंक सेविंग अकाउंट पर आपको क्या इंटरेस्ट दे रहा है।
:- बैंक द्वारा दी जा रही सहूलियत थता सर्विसेज की तरफ भी ध्यान दें। कई बार हम ऐसे बैंक में अकाउंट खुलवा लेते हैं, जहाँ पर सर्विसेज या ग्राहक सेवा के नाम पर सिवाय सर्वर डाउन के कुछ नहीं मिलता है, थता ऐसे बैंक में आपको अपने छोटे से काम के लिए भी घंटों इंतजार करना पड़ सकता है, तो बैंक चुनते समय उनके द्वारा दी जा रही सहूलियत थता सर्विसेज की तरफ भी ध्यान दें।
बताए गए पॉइंट्स को ध्यान में रखते हुवे जब आप अपने बैंक को चुन लेते हैं, तो उस बैंक की नजदीकी ब्रांच में जाएं और नीचे बताई गई प्रक्रिया को अपनाकर बैंक अकाउंट खुलवाएं।
(ऑफलाइन) तरीके से बैंक में अकाउंट कैसे खुलवाएं
सेविंग अकाउंट खुलवाने के लिए आपको सभी जरुरी डाक्यूमेंट्स लेकर अपने बैंक जाना होगा, जहाँ आप निचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो कर के आसानी से अपना सेविंग अकाउंट खुलवा सकेंगे।
:- अपना Identity proof, Age proof, Address proof, तीन पासपोर्ट साइज Photograph और income proof की कॉपी यदि है, तो अपने साथ ले जाएं।
:- बैंक काउंटर से Saving account खुलवाने के लिए Application form लें।
:- एप्लीकेशन फॉर्म निशुल्क होता है, यानि इसके लिए आपको कोई पैसा नहीं देना होता है।
:- एप्लीकेशन में पूछी गई सामान्य जानकारी, जैसे आपका नाम, पिता का नाम, आपका पता, स्थाई पता, आयु, लिंग, मोबाइल नंबर, नॉमिनी का नाम, अकाउंट का प्रकार (Saving), इत्यादि आपको भरना होगा, ध्यान रहे की जानकारी आप सही-सही भरें।
:- साथ ही एप्लीकेशन फॉर्म में कई जगह आपको अपने हस्ताक्षर भी करने होंगे, जिसके लिए आप अकाउंट खोल रहे बैंक कर्मचारी से पूछ सकते हैं।
:- इसके बाद एप्लीकेशन फॉर्म में दिए गए फोटोग्राफ के स्थान पर अपनी फोटो चिपका दें, और उसमे Cross signature कर दें।
:- अब आपके डाक्यूमेंट्स जिन्हे आप, सपोर्टिंग डाक्यूमेंट्स के रूप में जमा करा रहे हैं, उन्हें Self attest करें, यानि उन सभी doc की कॉपी पर अपने हस्ताक्षर करें।
:- इसके बाद भरे गए अकाउंट ओपनिंग एप्लीकेशन के साथ लाए गए अपने सपोर्टिंग डाक्यूमेंट्स की कॉपी जैसे Identity proof, Age proof, Address proof, दो Photograph, income proof इत्यादि भी बैंक कर्मचारी के पास जमा करा दें।
:- अब बैंक कर्मचारी आपकी एप्लीकेशन फॉर्म थता डाक्यूमेंट्स को चेक करेगा और ऐसे में यदि कहीं कोई कमी रहती है, तो वो आपको बताएगा।
:- सब सही पाए जाने पर आपकी एप्लीकेशन जमा कर ली जाएगी और Verification के बाद 2 से 3 दिनों के भीतर आपका सेविंग अकाउंट खोल दिया जाएगा, और बैंक से ही आपको पासबुक प्राप्त हो जाएगी।
:- पासबुक लेते समय आपको बैंक के नियम अनुसार अपने बैंक अकाउंट में मिनिमम राशि जमा करानी होगी।
:- एक बाद का ध्यान रखें की यदि आप इंटरनेट बैंकिंग भी Enable करना चाहते हैं, तो एप्लीकेशन फॉर्म भरते समय इंटरनेट बैंकिंग का फॉर्म भी भर दें, ताकि वह भी समय पर एक्टिवटे हो जाए।
:- इसके बाद 10 से 12 दिनों के भीतर आपके द्वारा दिए गए पते पर बैंक आपको वेलकम किट के साथ आपका एटीएम कार्ड थता चेक बुक भेज देता है, जिसके बाद प्राप्त एटीएम कार्ड को आप अपने बैंक के एटीएम पर जाकर एक्टिवेट कर सकते हैं।
ऊपर बताई गई प्रक्रिया के बाद आपका बैंक अकाउंट खुल जाएगा।
(ऑनलाइन) तरीके से बैंक में अकाउंट कैसे खुलवाएं
बैंक आपको ऑनलाइन सेविंग अकाउंट खुलवाने का भी विकल्प प्रदान करता है, और कोरोना काल के बाद जिस प्रकार दूसरे क्षेत्रों में ऑनलाइन माध्यमों का अधिक इस्तेमाल किया जाने लगा है, उसी प्रकार बैंकिंग के क्षेत्र में भी अब ऑनलाइन बैंक अकाउंट खुलवाने वालों की संख्या पहले से अधिक हो गई है।
आपको बता दें की ऑनलाइन बैंक अकाउंट खुलवाने की यह प्रक्रिया हर बैंक की थोड़ा बहुत अलग हो सकती है, तो उदाहरण के तोर पर हम यहाँ पर ऑनलाइन SBI अकाउंट खुलवाने का तरीका आपको बताने जा रहे हैं, क्योंकि यह देश का सबसे बड़ा बैंक है, जिसमे अधिक्तर लोग अपना अकाउंट खुलवाते हैं।
:- अपने मोबाइल फोन के Play store पर जाकर SBI Yono App डाउनलोड और इनस्टॉल कर लें। इसके बाद एप्लीकेशन को open करें और जो भी परमिशन मांगी जाए उसे allow कर दें।
:- अब आपसे मोबाइल SIM सिलेक्शन के लिए पुछा जाएगा, जिस भी मोबाइल नंबर पर आप अकाउंट खुलवाना चाहते हैं, उस SIM को चुन लें। ध्यान रहे आपके द्वारा दिए जा रहे मोबाइल नंबर पर पहले से ही कोई दूसरा SBI अकाउंट ना खुला हो।
:- इसके बाद कुछ सेकंड का समय लगेगा जब आपके द्वारा चुनी गई SIM की वेरिफिकेशन होगी की क्या कहीं इस सिम में कोई दूसरा अकाउंट तो नहीं खुला है। सब सही पाए जाने पर आपके सामने एक इंटरफ़ेस खुलेगा उसे proceed कर आगे बढ़ जाएं।
:- इसके बाद Open a saving account पर क्लिक कर आगे बड़ जाएं, जिसके बाद दो ऑप्शन खुल कर आएगा With branch visit थता Without branch visit तो दूसरा ऑप्शन चुन लें।
:- अब और दो ऑप्शन नजर आएँगे इंस्टा प्लस सेविंग थता इंस्टा सेविंग अकाउंट तो पहले ऑप्शन इंस्टा प्लस सेविंग अकाउंट को चुन लें।इसके बाद फिर से दो ऑप्शन नजर आएंगे उनमे से Start a new application पर क्लिक करें।
:- अब अकाउंट ओपनिंग की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी Next करें और अपना मोबाइल थता ईमेल एड्रेस डालकर Next पर क्लिक करें। इसके बाद मोबाइल थता ईमेल पर OTP आ जाएगा उसे मांगे जा रहे OTP के स्थान पर डाल दीजिये।
:- अब आपको अपनी एप्लीकेशन का पासवर्ड तैयार करना होगा तो पूछे जा रहे स्थान पर पासवर्ड डाल कर तैयार करें, थता सिक्योरिटी Question और Answer भी डालें और Next पर क्लिक करें।
:- इसके बाद एक मैसेज आएगा उसे OK करके आगे बॉक्स दिखेगा उस पर Tick करें और Next कर दें। अब I Agree के बॉक्स पर Tick कर दें और Next पर क्लिक करें।
:- अब आपसे आपके आधार कार्ड का नंबर माँगा जाएगा तो एंटर आधार नंबर पर क्लिक करके अपना आधार नंबर डालें और Get OTP पर क्लिक करें। इसके बाद आधार पर लिंक मोबाइल नंबर पर प्राप्त OTP को एंटर OTP के स्थान पर डालेंगे और Submit पर क्लिक करेंगे, और Next कर देंगे।
:- अब अपने एरिया, क्षेत्र थता डिस्ट्रिक्ट इत्यादि सेलेक्ट करेंगे और Next पर क्लिक करेंगे। जिसके बाद आपसे PAN नंबर के लिए पुछा जाएगा पैन नंबर टाइप करने के बाद Next पर क्लिक कर दें।
:- अगले पेज में आपकी शिक्षा थता आपसे जुड़ी दूसरी जानकारियां पूछी जाएंगी उन्हें सेलेक्ट करके आगे बढ़ें। इसके बाद आपकी जन्म थिति थता माता-पिता का नाम पूछा जाएगा तो वह सब भरें थता Tick लगाकर Next पर क्लिक करें।
:- इसके बाद अपकी सालाना आय, अपका धर्म क्या है, पूछा जाएगा वह भर कर आगे बढ़ जाएं। अगले पेज में Nominee की जानकारी जैसे उनका नाम और पता भर कर Next पर क्लीक कर दें।
:- अब आपकी Home branch डालने के लिए पुछा जाएगा तो जिस भी ब्रांच में आप अपना खाता खुलवाना चाहते हैं, वह डाल दें और Next पर क्लिक कर दें। फिर Term & conditions के मैसेज पर ok करें और आगे बॉक्स में Tick कर के Next करें।
:- आपके सामने आपका Token number खुल कर आ जाएगा, इसके बाद Next पर क्लिक करें। इसके आगे बताई गई जानकारी अनुसार अपने पास एक white page थता Pan रख लीजिये और स्टार्ट वीडियो कॉल पर क्लिक कर दें।
:- अब आप दूसरी वेबसाइट पर Redirect हो जाएंगे जहाँ आपको स्टार्ट वीडियो कॉल पर क्लिक करना है, जिसके बाद बैंक एजेंट आपका वीडियो KYC करेगा, जिसमे वह आपसे आपका नाम, पता इत्यादि पूछेगा थता पेपर पर आपसे आपकी फोटो खींचने थता हस्ताक्षर करने को कहेगा और सब कुछ हो जाने के बाद आपका KYC successful हो जाएगा और सेविंग अकाउंट खुल जाएगा
:- इसके बाद एक हफ्ते के भीतर आपके एड्रेस पर वेलकम किट पहुँच जाएगी।
बैंक में सेविंग अकाउंट खुलवाने के लिए जरुरी डॉक्यूमेंट
बैंक में सेविंग अकाउंट खुलवाने के लिए निम्नलिखित डॉक्यूमेंट चाहिए।
:- Identity Proof के लिए (आधार कार्ड/ पैन कार्ड/ ड्राइविंग लाइसेंस/ वोटर आईडी) कोई भी एक।
:- हाल में खींची गई आपकी तीन पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ।
:- एड्रेस प्रूफ के लिए (आधार कार्ड/ घर का बिजली का बिल/ गैस का बिल/ टेलीफोन का बिल/ पासपोर्ट/ ड्राइविंग लाइसेंस) कोई भी एक।
अंतिम शब्द
दोस्तों आपने जाना बैंक में अकाउंट कैसे खुलवाएं थता अकाउंट खुलवाने से संबंधित दूसरी जरुरी जानकारी। हमारा इस पोस्ट को लिखने का उद्देश्य सिर्फ इतना है, की यदि किसी को बैंक अकाउंट खुलवाने से संबंधित कोई जानकारी चाहिए तो उन तक यह जानकारी पहुँच सके। इस पोस्ट से जुड़े आपके कोई सवाल हैं, या हमारे लिए कोई सुझाव है, तो नीचे कमेंट करके बताएं, और यदि जानकारी आपको ज्ञानवर्धक लगी है, तो दूसरों के साथ भी इसे शेयर करें।
करंट अकाउंट खुलवाने से संबंधित जानकारी के लिए यह पोस्ट पढ़ें :- करंट अकाउंट कैसे खोलें।
यह भी पढ़ें :-
बैंक में पैसा कैसे जमा किया जाता है
बैंक से पैसा कैसे निकाला जाता है
वेस्टर्न यूनियन से पैसा कैसे निकालें
SBI क्रेडिट कार्ड का बिल कैसे भरते हैं