यदि आप जानना चाहते हैं, की बैंक में पैसे कैसे जमा करते हैं, या bank me paise kaise dale तो यह पोस्ट आप के लिए ही लिखा गया है। हम में से कई लोग हैं, जिनका कभी बैंक में जाना नहीं हो पाता है, या वे पहले कभी बैंक नहीं गए होते हैं, तो ऐसे लोग जो पहली बार जब cash deposit करने बैंक जाते हैं, तो उनके मन में एक आम सवाल उठता है, की बैंक में पैसे कैसे डालें, या अपने बैंक अकाउंट में पैसा जमा करने की क्या प्रक्रिया है।
बैंक से जुड़ी सामान्य गतिविधि जैसे बैंक में पैसा जमा करवाना या बैंक से पैसा निकालना यह कई लोगों के लिए एक आम बात हो सकती है, लेकिन ऐसे भी कई लोग हैं, जो पहले कभी बैंक नहीं गए होते हैं, जैसे की एक ग्रहणी, या एक स्टूडेंट, तो उन्हें शुरू में यह सब कार्य करने में थोड़ा समस्या महसूस होती है।
उनके मन में कई सवाल उठते हैं, जैसे, बैंक के भीतर पैसा कहाँ पर जमा होता है, पैसा जमा करने के लिए कौन सी स्लिप भरते हैं, स्लिप कैसे भरी जाती है, पैसा जमा करते समय क्या डॉक्यूमेंट मांगे जाएंगे और अकाउंट में पैसा कब तक आ जाएगा इत्यादि। आपके इन सभी सवालों के जवाब निचे दिए गए हैं, तो चलिए जानते हैं, bank me paise kaise dale
बैंक में पैसे कैसे जमा करें | Bank me paise kaise dale
यदि आपका किसी बैंक में खाता है, जिसमे आप पैसा जमा करना चाहते हैं, तो आपके पास अपने बैंक अकाउंट में पैसा डालने के मुख्य दो तरीके हैं, पहला बैंक जाकर deposit slip द्वारा पैसा डालना और दूसरा ATM मशीन द्वारा पैसे जमा करना, तो चलिए इन दोनों ही तरीकों को एक-एक कर समझते हैं।
डिपाजिट स्लिप द्वारा पैसा जमा करना (through deposit slip)
बैंक में पैसा डालने का सबसे सीधा तरीका है, deposit slip द्वारा पैसा डालना। आपको बता दें की बैंक जाते समय एक पेन, अपनी पासबुक और अपना एक पहचान पत्र जरूर रख लें, इनकी आवश्यकता आपको पड़ सकती है। इसके बाद पैसा लेकर सीधे बैंक जाएं, वहाँ काउंटर से डिपाजिट स्लिप लें, उसे सही-सही भरें और कैश काउंटर पर जाकर अपना पैसा जमा करवा लें।
- डिपाजिट स्लिप में सबसे पहले ऊपर उस दिन की (Date) भरें।
- अपना अकाउंट टाइप चुने (SB,CA) में से यदि सेविंग बैंक अकाउंट है, तो (SB) चुने।
- (branch) के स्थान पर अपने बैंक की ब्रांच का नाम डालें उदाहरण के तोर पर जैसे यदि आपका बैंक किशन गढ़ में है, तो किशन गढ़ ब्रांच, या चांदनी चौक ब्रांच इस तरह से।
- इसके बाद (Account name) के स्थान पर अपना नाम डालें यानि जिस अकाउंट में आप पैसा जमा करवा रहे हैं, और ध्यान रहे की वही नाम डालें जिस नाम से अकाउंट खुलवाया है।
- (A/C) (Account number) के स्थान पर अपना बैंक अकाउंट नंबर डालें।
- फिर (Amount) के आगे जमा की जा रही राशि Words में लिखें, जैसे यदि 10,000 जमा कर रहे हैं, तो words में Ten thousand only/- लिखें।
- इसके बाद नीचे Cash के स्थान जो भी note आप जमा करवा रहे हैं, उनका विवरण डालें, जैसे यदि 500 के दो नोट हैं, तो 500×2=1000 और फिर दूसरे सभी नोटों का भी पूरा विवरण डालकर जमा की जा रही total राशि लिख दें।
- अब नीचे सीधी तरफ जमाकर्ता के हस्ताक्षर (Signature) के स्थान पर अपने हस्ताक्षर कर दें।
- इसी प्रकार बाएं तरफ receiving slip या रशीद में पूछी गई पूरी जानकारी भी भर दें, यह स्लिप पैसा जमा करने के बाद बैंक की मोहर लगाकर कैसियर आपको वापस देगा।
- इसके बाद डिपाजिट स्लिप और कैश लेकर बैंक केशियर के पास जाएं और पैसा अपने अकाउंट में जमा करवा लें। यदि कैश की रकम 50,000 या उस से अधिक है, तो आपसे आपके पेहचान पत्र की एक कॉपी भी मांगी जा सकती है।
- इस प्रकार यह पैसा आपके बैंक अकाउंट में जमा हो जाएगा और बात की जाए की कब तक यह पैसा आपके खाते में दिखने लगेगा तो यह पूरी तरह से बैंक के ऊपर निर्भर करता है, जो की 5 से 10 मिनट या कुछ घंटे भी हो सकता है, या फिर पैसा अकाउंट में जमा होने में पूरा दिन भी लग सकता है।
ATM मशीन द्वारा पैसा जमा करना (Deposit through ATM)
अकाउंट में पैसा जमा करने का दूसरा आसान तरीका है, एटीएम में लगी Cash deposit machine (CDM) द्वारा पैसा जमा करना। यदि आप बैंक में लगने वाली लंबी लाइन से बचना चाहते हैं, तो (CDM) पैसा जमा करने का एक अच्छा विकल्प है।
ATM और CDM दोनों ही अलग मशीन होती हैं, जहाँ ATM का उपयोग पैसा निकालने के लिए किया जाता है, वहीँ CDM का इस्तेमाल अकाउंट में पैसा जमा करने के लिए किया जाता है। देश में मौजूद लगभग हर एक बड़ा बैंक जैसे SBI, PNB, ICICI, HDFC इत्यादि यह सभी अपने ग्राहकों को Cash deposit machine की सुविद्या प्रदान करते हैं। Cash deposit machine (CDM) भी एटीएम के पास ही मौजूद होती है, इस लिए आम तोर पर लोग इसे भी एटीएम मशीन कहते हैं।
यदि आप CDM द्वारा पैसा जमा करवाने जा रहे हैं, तो अपने साथ तीन चीजें लेजाना ना भूलें, अपना debit card, बैंक account number और अपना फोन। नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो कर के आप CDM द्वारा पैसा जमा करवा सकते हैं।
- मान लीजिये यदि आपका Sbi अकाउंट है, तो सबसे पहले तो आपको यह पता करना होगा की आपके आस-पास किस Sbi एटीएम में CDM की सुविधा मौजूद है। इसका आप अपने नजदीकी Sbi ब्रांच में जाकर पता कर सकते हैं।
- एटीएम का पता लगने के बाद अब (CDM) मशीन में अपना debit card डालें, और select language के ऑप्शन से अपनी लैंग्वेज हिंदी या English जो भी आप चाहते हैं, चुन लें।
- अब आप से कोई भी 2 नंबर टाइप करने को कहा जाएगा तो कोई भी 2 नंबर जैसे की 25 या 45 टाइप कर के Yes पर क्लिक करे दें।
- इसके बाद एटीएम पिन enter करने को कहा जाएगा तो अपना एटीएम पिन enter करें और दिख रहे विभिन्न ऑप्शन में से दाएं तरफ Banking का ऑप्शन चुने।
- इसके बाद दाईं तरफ दिख रहे Deposit के ऑप्शन को सेलेक्ट करें।
- अब Cash deposit के ऑप्शन को चुने जिसके बाद आप को कैश डिपाजिट लिमिट का एक मैसेज दिखाई देगा, फिर Continue के ऑप्शन पर क्लिक कर के आगे बढ़ जाएं।
- यदि आप अपने अकाउंट में एटीएम कार्ड द्वारा पैसे जमा कर रहें हैं, तो पैसे जमा करने की अधिकतम लिमिट 2 लाख रुपया है।
- इसके बाद अकाउंट टाइप में Saving अकाउंट चुने।
- इसके उपरांत थोड़ा प्रोसेसिंग के बाद Cash box खुल जाएगा जिसके भीतर आपको जमा किया जा रहा पैसा रखना है, ध्यान रहे की आप एक समय में अधिकतम 200 नोट ही जमा कर सकते हैं, जो की 100, 500, 200 और 2000 में से ही होने चाहिए।
- पैसा बॉक्स में सही से रखने के बाद Enter का ऑप्शन चुने जिसके बाद बॉक्स बंद हो जाएगा और जमा किए जा रहे पैसे की गिनती शुरू हो जाएगी।
- इसके बाद जितना भी पैसा आप जमा कर रहे हैं, उतने की summary आपको स्क्रीन पर दिखाई देगी, यदि कोई नोट जमा नहीं हो पा रहा है, तो उसे फिर से सीधा करके Add more के ऑप्शन पर जाकर जमा कर सकते हैं। यदि सब सही है, तो Confirm के ऑप्शन को चुन कर आगे बढ़ें।
- इसके बाद आपका पैसा मशीन के भीतर जमा हो जाएगा और आपको एक रसीद मिल जाएगी। तो इस प्रकार आप Cash deposit machine द्वारा भी अपने अकाउंट में पैसा जमा कर सकते हैं।
दोस्तों हमें उम्मीद है, इस पोस्ट में दी गई जानकारी को पढ़कर आप जान गए होंगे की बैंक में पैसे कैसे जमा करते हैं, या bank me paise kaise dale जाते हैं। यदि जानकारी आपको ज्ञानवर्धक लगी है, तो इसे शेयर करके दूसरों तक भी फैलाएं।
करंट अकाउंट कैसे खोलें
SEBI क्या होता है
RBI का क्या काम है
सेविंग कैसे करें
Thanks