हैलो दोस्तों यदि आप जानना चाहते हैं, की बैंक से पैसे कैसे निकालें जाते हैं, तो हमारी इस पोस्ट को पूरा पढ़ें आप खुद जाकर बैंक से पैसे निकाल सकेंगे। हम में से कई लोग हैं, जिनका बैंक में जाना कम होता है, जिस कारण उन्हें बैंकिंक प्रक्रिया की सामान्य जानकारी भी नहीं हो पाती है।
इसमें अधिक्तर स्कूल में पढ़ने वाले छात्र होते हैं, या वे जिनका अभी-अभी स्कूल समाप्त हुवा है, लेकिन घबराने वाली कोई बात नहीं है, क्योंकि अक्सर जिस किसी कार्य को आप नहीं करते हैं, या उस कार्य को करने की आपको कभी आवश्यता नहीं पड़ी है, तो स्वाभाविक ही आपको उसकी कोई जानकारी नहीं हो पाती है।
वैसे तो पैसे निकालने के लिए एटीएम का उपयोग भी किया जा सकता है, जिसमे आपको सिर्फ एटीएम और उस से जुड़े पासवर्ड की आवश्यकता होती है, और आप अपने या किसी दूसरे Bank के ATM से आसानी से पैसे withdraw कर सकते हैं, लेकिन क्योंकि यहाँ पर हम सीधे बैंक से पैसे निकालने की बात कर रहे हैं, जिसकी प्रक्रिया थोड़ा सा अलग है। तो चलिए जानते हैं, bank se paise kaise nikale
बैंक से पैसे कैसे निकालें bank se paise kaise nikale
बैंक से Cash withdrawal के लिए इन मुख्य दो तरीकों का उपयोग किया जाता है।
Withdrawal slip द्वारा :- जिस प्रकार अपने बैंक अकाउंट में पैसा जमा कराते समय आपको एक Cash deposit slip भरनी होती है, ठीक उसी प्रकार बैंक से पैसा निकलवाने के लिए भी आपको एक slip भरनी पड़ती है, जिसे Cash withdrawal slip कहा जाता है।
यह slip आपको आपके bank में आसानी से उपलब्ध हो जाती है। यह एक तरह का Voucher होता है, जिसमे पैसा निकाल रहे व्यक्ति को अपने बैंक अकाउंट से जुड़ी जानकारी भरनी होती है, जैसे आपका नाम, अकाउंट नंबर, बैंक की ब्रांच, तारीख, words और figure में पैसे की जानकारी जितना पैसा निकालना है, थता पैसा निकाल रहे व्यक्ति के हस्ताक्षर।
ध्यान रहे की ग्राहक पैसा निकालने के लिए कैश विथड्रावल स्लिप का उपयोग सिर्फ अपने home branch में ही कर सकता है, और साथ ही पैसा निकाल रहे व्यक्ति के पास अपनी बैंक passbook थता ID proof का होना भी अनिवार्य है, ताकि आवश्यकता पड़ने पर बैंक उनकी identity verify कर सके।
स्लिप में पूछी गई पूरी जानकारी भरने के बाद आपको उस स्लिप को Cashier को दे देना है, वह withdrawal slip में दी गई आपकी जानकरी को अपने सिस्टम में चेक कर वेरीफाई कर लेंगे और बदले में आपको पैसे दे दिए जाएंगे। विथड्रावल स्लिप द्वारा पैसा निकालने की अलग से कोई तय लिमिट नहीं है, बल्कि बैंक के नियमों अनुसार एक दिन में जितना पैसा निकाला जा सकता है, विथड्रावल फॉर्म द्वारा उतना पैसा आप निकाल सकते हैं।
Cheque द्वारा :- चेक द्वारा भी आप अपने बैंक से पैसा निकाल सकते हैं। बैंक अकाउंट खुलवाने पर बैंक आपके एड्रेस पर एक welcome kit भेजता है, जिसमे आपको अपना एटीएम थता चेक बुक प्राप्त हो जाता है, लेकिन यदि आपको चेक बुक प्राप्त नहीं हुवा है, तो भी आप बैंक में जाकर Customer request form द्वारा चेक बुक के लिए अप्लाई कर सकते हैं, या ऑनलाइन माध्यम से भी Cheque book के लिए request किया जा सकता है।
Self withdrawal के लिए आपको Cheque कुछ इस तरह से भरना है।
- दाहिनी तरफ ऊपर date के स्थान पर वह date भर देनी है, जिस तारीख को पैसा निकालना है, और बने हुवे 8 बॉक्स में सही तरह से date/month/year लिखना है। जैसे date के स्थान पर 01 तारीख/ month के स्थान पर 02 महीना / year के स्थान पर 2021 कुछ इस तरह से।
- अब नीचे Pay के सामने यदि आप खुद किसी दूसरे को चेक issue कर रहे हैं, तो उनका नाम लिखना है, अन्यथा खुद पैसा निकालने के लिए सिर्फ SELF लिख देना है।
- अब नीचे Rupees के सामने आपको Words में उतने पैसे लिख देने हैं, जितना आप withdraw करना चाहते हैं। उदाहरण के तोर पर जैसे यदि आपको 2000 रुपया निकालने हैं, तो आप लिखेंगे Two thousand only/- इस तरह से।
- इसके बाद words में लिखा गया amount आपको सामने बने box में numbers के रूप में भी लिखना है, जैसे 2000/-
- अब अंत में दाहिनी तरफ नीचे आपको Sign here या Sign above लिखा दिख जाएगा उसके ठीक ऊपर आपको अपने सही हस्ताक्षर (Signature) करने है। याद रहे की यह आपके वही हस्ताक्षर होने चाहिए जो बैंक रिकॉर्ड में मौजूद हैं, और हस्ताक्षर में या चेक भरने में कहीं कोई over writing नहीं होने चाहिए।
इसके साथ ही आप चेक के पीछे भी एक Signature कर दें, और अपना मोबाइल नंबर भी डालना ना भूलें, इससे चेक process कर रहा व्यक्ति आपके हस्ताक्षर को match करने व वेरीफाई करने में आसानी महसूस करेगा।
कृपया चेक साफ़-साफ़ भरें और उसमे किसी भी प्रकार की over writing ना करें, जिससे चेक Dishonour हो जाए, यानि बैंक आपका चेक स्वीकार ना करे।
इन्हे भी पढ़े:-
वेस्टर्न यूनियन से पैसे कैसे निकालें।
सेविंग कैसे करें
दोस्तों आपने जाना की कितनी आसानी से आप अपने बैंक से पैसा निकाल सकते हैं, और बैंक से पैसा निकालने की क्या प्रक्रिया है। हमारे बताए गए स्टेप्स को follow कर आप अपने बैंक जरूर जाएं और एक बार इसका experience लें।
यदि इस पोस्ट से संबंधित आपके कोई सवाल हैं, या हमारे लिए कोई सुझाव है, तो कमेंट द्वारा हमसे जरुर शेयर करें।