You are currently viewing बेटी के लिए जन्मदिन की शुभकामनाएं | Beti birthday wishes in Hindi
beti birthday wishes

बेटी के लिए जन्मदिन की शुभकामनाएं | Beti birthday wishes in Hindi

इस पोस्ट में बेटी के जन्मदिन के लिए बर्थडे विश की लिस्ट दी गई है, Beti birthday wishes in Hindi, इन birthday wishes को आप अपनी बेटी के जन्मदिन पर उन्हें भेज सकते हैं, और साथ ही अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी इन जन्मदिन संदेशों को स्टेटस के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है। 

बेटियों को घर की रौनक यूँ ही नहीं कहा जाता है, वो अपनी माँ के जीवन का उजाला होती हैं, तो अपने पापा के जिगर का टुकड़ा भी केहलाती हैं। जिस घर में बेटी जन्म लेती है, उस घर में खुशियाँ आना तैय है, क्योंकि बेटियों को माँ लक्ष्मी का रूप माना जाता है, और उनके जन्म से घर में धन और समृद्धि आती है, इसीलिए कहा जाता है, की जहाँ होगा बेटी का सम्मान वो घर होगा धनवान।  

घर में बेटी के जन्म को सौभाग्य की बात माना जाता है, क्योंकि बेटियाँ ना सिर्फ अपने माता-पिता की दुलारी होती हैं, बल्कि बेटी के दिल में भी अपने माता-पिता के लिए उतना ही प्यार, अपनापन और सम्मान होता है। माँ की परेशानिएं हों या पिता के दिन भर की थकान केसी भी स्थिति में बेटियाँ आपके चेहरे पर मुश्कान ला ही देती हैं। 

फिर बात जब बिटिया के जन्मदिन की हो तो आपको एक सुंदर से संदेश के साथ बेटी को जन्मदिन की शुभकामना देनी चाहिए, तो कुछ इसी प्रकार के beti bithday wishes की लिस्ट हमने यहाँ पर तैयार की है, जिनमे से किसी भी एक birthday wishing message को चुनकर आप अपनी बेटी को जन्मदिन की शुभकामना दे सकते हैं, और इसी प्रकार अपने Whats App, Facebook status के रूप में भी इन संदेशों को लगा सकते हैं।  

बेटी को जन्मदिन की शुभकामनाएं | Beti birthday wishes in Hindi

birthday

” मेरी प्यारी बेटी को जन्मदिन की शुभकामनाएं 
में भगवान से कामना करता हूँ की आपका 
जन्मदिन उतना ही स्वीट हो, जितने आप हैं,
हैप्पी बर्थडे बेटा “

” में आशा करता हूँ, आपका जन्मदिन बेस्ट हो, 
और आपका आने वाला साल ढेर सारी खुशियों से भरा हो,
मम्मी पापा की तरफ से हैप्पी बर्थडे बेटा “


” आप हमें हर दिन मुश्कुराने के हजार कारण देते हो,
आपका जन्मदिन बहुत-बहुत मुबारक हो बेटा “


” हमारी अनमोल रत्न को जन्मदिन की शुभकामनाए, 
तुम जियो हजारों साल, यही आरजू है हमारी,
Happy birthday my daughter ” 

” बेटा यह साल आपके लिए मुश्कुराने के अनगिनत 
मोके लेकर आए, यही कामना है मेरी, जन्मदिन की
ढेरों शुभकामनाएं “  


” हर दिन हमारे चेहरे पर मुश्कान लाने के लिए 
धन्यवाद मेरी प्यारी बेटी, हम कामना करते हैं,
आपका जन्मदिन आपके लिए अपार खुशियाँ लेकर आए “

” मेरी प्यारी बच्ची को जन्मदिन मुबारक हो,
तुम हमेशा हमारे लिए अनमोल रहोगी, चाहे उम्र कुछ भी हो, 
भगवान से यही कामना है, की वे तुम्हारी सभी इच्छाएं पूरी करें “

” तुम्हारी मुश्कुराहट भर से मेरा ख़राब दिन भी, बेहतर हो जाता है, 
यही कामना है, की जिंदगी भर तुम्हारी ये मुश्कान बनी रहे, 
हैप्पी बर्थडे बेटा “

” जीवन में तुम्हारे होने से ही रौशनी है, तो इस तरह से मेरे जीवन को रोशन
करने के लिए धन्यवाद, जन्मदिन मुबारक हो बेटा “

” जन्मदिन की शुभकामनाएं बेटा, में तुमसे उतना प्यार करता हूँ,
जितना तुम कभी जान भी नहीं पाओगे ” 


” तुम हमारी सबसे बड़ी प्रेरणा हो,
जन्म दिन मुबारक हो बेटी ” 
 


” आप जिंदगी भर अपनी पसंदीदा चीजों से घिरी रहो,
यही कामना है हमारी, हैप्पी बर्थडे बेटा जी “


” आप हमारे परिवार का एक चमकता गेहना हो,

मेरी अनमोल बेटी को जन्मदिन की शुभकामनाए “


” आप जैसी बेटी होने के लिए में भगवान का आभारी हूँ,
दुनियाँ की सबसे अच्छी बेटी को जन्म दिन मुबारक हो “


” तुम सितारे की तरह यूँ ही हमारे जीवन में चमकती रहो,
यही हमारी कामना है, हैप्पी बर्थडे टू यू “

” जन्मदिन मुबारक हो मेरी प्यारी बिटिया, 
यह बर्थडे आपके जीवन में ढेर सारी खुशियाँ लेकर आए ” 


” आपका दिन आपकी मुश्कान की तरह उज्जवल और प्यारा हो,
मेरी प्यारी बेटी को जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं “

 

” भगवान ने हमें तुम्हारे रूप में सबसे बड़ा तोहफा दिया है,
आपको जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं “


” में प्रार्थना करता हूँ, की आपका यह खास दिन आज और हमेशा
आपके लिए ढेर सारी खुशियाँ लेकर आए “


” मेरी प्रार्थना है, आज आप पर आशीर्वाद की वर्षा हो, 
और आप दिन दुगनी, रात चौगुनी तरक्की करें,
जन्मदिन मुबारक हो बेटी “


” मेरी प्यारी बेटी होने के लिए धन्यवाद,
मेरा दिल आपके लिए धड़कता है, जन्म दिन मुबारक हो बेटी “


” हमारी खुशियों की पुड़िया को जन्मदिन मुबारक हो,
अपने सपनों का पीछा करते रहो, और यूँ ही खुशियाँ फैलाते रहो, 
बहुत प्यार और आशीर्वाद “

” इस शुभ दिन पर आपकी सभी इच्छाएँ पूरी हों,
आपकी सफलता की कोई सीमा न हो,
आपका जीवन खुशियों से भरा रहे, जन्मदिन मुबारक हो मेरी बिटिया “

बेटी के लिए जन्मदिन के शुभकामना मैसेज | Beti birthday wishes in Hindi

” सभी दुखों को भूल जाओ, बस हंसकर जिंदगी बिताओ
जन्म दिन की शुभकामनाएं “


” साल में वह दिन सबसे प्यारा होता है, जिस दिन जन्मदिन तुम्हारा होता है,
प्यारी बिटिया को जन्म दिन मुबारक हो “


” आकाश में जितने तारे हैं, उतनी आपकी उमर हो,
ईश्वर से यही प्रार्थना है, आपको जन्मदिन मुबारक हो “


” बिटिया तुम हमेशा ऐसे ही मुस्कुराती रहो, आसमान में चिड़ियों की तरह चेहचहाती रहो,
आज के दिन तुम दिल से जो भी चाहो, भगवान करे वो सब कुछ तुम्हे मिले,
और तुम यूँ ही खिलखिलाती रहो “

” सूरज रौशनी लाया और पक्षियों ने चेहचहाया, भवरों ने गुनगुनाया और फिर फूलों ने हस्ते हुवे कहा, 
जन्मदिन मुबारक हो मेरी बिटिया “


इस शुभ अवसर पर आपको क्या भेजूं, सोना भेजूं, चाँदी भेजूं, या मोतियों का हार भेजूं,
आपसे ज्यादा कीमती तो कुछ नहीं है,
इसलिए मम्मी-पापा की तरफ से सिर्फ प्यार भेजूं “


चाँद से प्यारी है चाँदनी, चाँदनी से प्यारी है रात,
रात से प्यारी है, जिंदगी और जिंदगी से प्यारा तेरा साथ “
जन्मदिन मुबारक हो बेटा “

 

” बेटी हमारा गौरव है, बेटी हमारी शान,
बेटी से बढ़कर कुछ भी नहीं, बेटी है हमारा अभिमान 
जन्मदिन मुबारक मेरी जान “

” मेरे परिवार की हुई कमी पूरी, बेटी तेरे आने से भरी मेरी झोली,
कुछ और नहीं में मांगता ईश्वर से, तेरे होने से ही है, मेरी दिवाली और होली,
जन्मदिन की शुभकामनाएं बेटी “

” अनमोल हो तुम, वरदान हो तुम, परिवार की पेहचान हो तुम, भगवान तुम्हे सदा खुश रखे, 
यही हमारा आशीर्वाद है, जन्मदिन मुबारक हो बिटिया ” 


” हर सपना तुम्हारा सच हो जाए, जो चाहो वो तुम्हे मिल जाए ,
तुम हर पग पर कामयाब रहो बेटी,
तुम्हारे चाहने भर से मंजिलें आसान हो जाए,
हैप्पी वाला बर्थडे “

daughter birthday

 ” हर खुशी में तुम हो, हर आरजू में तुम,

तुम्हारे होने से ही हूँ में, तुमसे में और मुझमे तुम,  
हैप्पी बर्थडे मेरी बिटिया “

” बेटी है जान मेरी, दिल का टुकड़ा, पेहचान मेरी,
तुम खूब करो तरक्की जीवन में, यही है मेरी कामना,
जन्मदिन की बधाई मेरी बिटिया रानी “

” भगवान बुरी नज़र से बचाए तुम्हे, चाँद सितारों से सजाए तुम्हें ,
ग़म तुम्हे छू भी ना पाए, भगवान इतना हँसाए तुम्हे,
हैप्पी बर्थडे बेटी “

” मेरी बेटी मेरी राज दुलारी, घर वालों की है, सबकी प्यारी,
खुशनसीब हैं जो हमने तुमको पाया, तुमसे दूर रेहना हमें कभी ना भाया,
हैप्पी बर्थडे मेरी जान “


” तुम्हारी मुस्कराहट से दिन होता है शुरू, तुम्हारी हँसी से होती है शाम मेरी, 
तुम मेरे बाग़ की एक मासूम कलि, तुम्हे लग जाए उम्र मेरी,
हैप्पी बर्थडे मेरी बेटी “

” तू रंग भरे और चित्र बनाए, तुझको जन्मदिन खूब भाए,
दोस्तों के जन्मदिन पर तू गुब्बारे घर को लाए, 
तेरे रहने पर होती है घर में रौनक, भगवान करे इस जन्मदिन पर तू खूब खुशियाँ पाए,
हैप्पी बर्थडे मेरी प्यारी बिटिया “


” ख़ुशी से बीते दिन तुम्हारा, सुहानी तुम्हारी रात हो, जिस तरफ कदम पड़े तुम्हारे ,
फूलों की वहाँ बरसात हो, जन्मदिन की शुभकामनाएं बेटी “

” मेरे आंगन में आज ख़ुशी छाई है, बनके बहार घर मेरे मेरी बेटी आई है,
बेटी तुम्हे जीवन में खुशियाँ मिले अनेक, छू ना सके तुझे दुख का तिनका भी एक,
यही दुवा है जहाँ भी रहे खुश रहे, क्योंकि तू बेटी है मेरी लाखों में एक,
बेटी आपको जन्मदिन की शुभकामनाएं “


” जीवन में बढ़ती रहो तुम आगे और कभी न हो मुश्किलों से तेरा सामना,
हर पल मैं करता हूँ तेरे लिए भगवान से यही कामना।
हैप्पी बर्थडे मेरी बिटिया रानी “

मिटा दो अपने मन से सारे भ्रम, बेटियाँ नहीं होती किसी से कम, एक बार जो तुम उसे पाओगे, तो सारे भ्रम भूल जाओगे। 

निष्कर्ष (Conclusion)

दोस्तों बेटियाँ घर की प्यारी होती हैं, उनके होने से ही घर में रौनक का माहौल रेहता है, यदि आपकी भी एक बेटी है, तो यह बात आप अच्छे से समझते होंगे। आपने बेटी के जन्मदिन पर भेजे जाने वाले शुभकामना संदेशों को पढ़ा Beti birthday wishes in Hindi , हमें उम्मीद है, दिए गए यह जन्मदिन मैसेज आपको अच्छे लगे होंगे। यदि यह बर्थडे मैसेज आपको अच्छे लगे हैं, तो इन्हे सोशल मीडिया पर अपने मित्रों के साथ शेयर करना ना भूलें, धन्यवाद। 

यह भी पढ़ें :-

सच्चे प्यार को कैसे पेहचाने 

गर्लफ्रेंड को बर्थडे मैसेज 

Leave a Reply