इस पोस्ट में हमने बताया है, की एक धोखा देने वाले इंसान को कैसे पहचानें, ऐसे लोगों को पेहचानने के क्या संकेत हैं। सामान्य जीवन हो, या आप किसी के प्यार में हों कैसे पता चलेगा की कोई आपको धोखा दे रहा है? आम जीवन की बात हो या स्पेशल केस यानि की प्यार (Real love) की हर कोई ऐसे लोगों का साथ चाहता है, जो भरोसे मंद हो, धोखा ना दे, हर मुश्किल घड़ी में उनका साथ दे और उनको समझें, क्योंकि आपके साथ के प्रभाव से ही आपके जीवन को दिशा मिलती है।
जहाँ अच्छा इंसान यदि आपका साथी होगा, तो हर कदम में सफलता मिलेगी और जीवन में खुशियाँ होंगी वहीँ एक धोखेबाज इंसान को यदि साथी बना लिया जाए, तो जीवन में सिवाय असफलता, दुःख, दर्द और धोखे के कुछ नहीं मिलता है। तो ऐसे गलत इंसान के साथ से बचने के लिए आपको इंसान की पेहचान होना बहुत जरुरी है, इसी के चलते इस पोस्ट में बताया गया है, की एक धोखा देने वाले इंसान को कैसे पहचानें ?
यदि प्यार की ही बात करें तो, हर इंसान को अपने जीवन में कभी न कभी किसी न किसी से प्यार तो जरूर होता है, अगर वह प्यार सच्चा हो, तो इंसान का जीवन सुखमय हो जाता है, और वहीँ यदि प्यार में धोखा मिल जाए तो सिवाय दुःख, बेबसी और लाचारी के कुछ नहीं मिलता। तो कैसा हो, यदि प्यार के शुरुवाती दौर में ही उन संकेतों का पता लगा लिया जाए जिनसे प्यार में धोखा खाने से बचा जा सके।
प्यार कभी भी और किसी से भी हो सकता है, प्यार इंसान को निखार देता है, प्यार से इंसान की दुनिया बदल जाती है, उसकी प्राथमिकताएं बदल जाती है, और उसे सब कुछ अच्छा लगने लगता है। उसे उस इंसान की आदत हो जाती है, और वह इंसान उसके जीवन में बहुत महत्व रखता है।
हमेशा उस से बात करने और मिलने का मन होता है, लेकिन जब ऐसे किसी इंसान को प्यार में धोखा मिलता है, तो उसकी पूरी दुनिया ही उजड़ जाती है, और यहां तक देखने को मिलता है, कि प्यार में धोखा खाया इंसान अपना दिमागी संतुलन तक खो बैठता है, क्योंकि अचानक मिला धोखा उसे पूरी तरह तोड़ कर रख देता है।
प्यार का रिश्ता दिल से जुड़ा होता है, और इस दिल के रिश्ते को प्यार और भरोसे से निभाना हर किसी के बस की बात नहीं होती है। कई बार ऐसा होता है, कि सामने वाला इंसान आपको धोखा दे रहा होता है, लेकिन आप उसके प्यार में इतने अंधे हो जाते हैं, की उसे पेहचान नहीं पाते और उसके द्वारा बिछाए गए धोखे के जाल में फंस जाते हैं, और अपनी लाइफ बर्बाद कर लेते हैं।
तो आज आपको इस ब्लॉग पोस्ट के माध्यम से हम कुछ ऐसी बातें बताने वाले हैं, जिससे आप आसानी से जान सकेंगे, कि आपके साथ रिलेशनशिप मैं रहने वाला इंसान कहीं आपको धोखा तो नहीं दे रहा है, क्या वह आपके प्यार, आपके भरोसे का गलत फायदा तो नहीं उठा रहा रहा है, तो ज्यादा देरी ना करते हुए चलते हैं, और जानते हैं, की आखिर वह संकेत क्या है, जो हमें हमारे पार्टनर के बारे में बता सकते हैं, कि वह सच्चा है या झूठा और एक धोखा देने वाले इंसान को कैसे पहचानें ?
धोखा देने वाले इंसान को कैसे पहचानें ? इसके निम्नलिखित संकेत हैं।
1- बात-बात पर झूठ बोलना
2- बात करने से बचना
3- किसी भी बात या गलती के लिए आप को जिम्मेदार ठहराना
4- बदलता व्यवहार (व्यवहार में बदलाव आना)
5- भावनात्मक रूप से दूरी बनाना।
6- शक के बीज का उगना
1- धोखेबाज इंसान बात बात पर झूठ बोलता है।
दोस्तों अगर आप किसी से प्यार करते हैं, तो ध्यान रखें अगर आपका साथी आपसे बात-बात पर झूठ बोलता है, बहाने बनाता है, आपको उससे दूरी बना लेनी चाहिए। क्योंकि जो इंसान आपसे बार-बार झूठ बोल रहा है, इसका मतलब वह आपके साथ रिश्ते में गंभीर नहीं है और अगर आप उसके झूठ को समझने के बाद भी उसके साथ रहेंगे तो आगे चलकर आपको धोखा मिल सकता है।
2- धोखा देने वाला व्यक्ति बात करने से बचता है।
अगर आप अपने पार्टनर से बात करना चाहते हैं, और वह बहाना बनाकर बात करने से बचता रहता है, या फिर आपसे बात करने से घबराता है, पहले की भांति आपसे खुलकर बात नहीं करता, आपकी बातों को अनसुना करता है, तो जान लीजिए यह सभी बातें धोखा मिलने की ओर इशारा करती हैं, ऐसे में आपको अपने साथी से सचेत हो जाना चाहिए।
3- वह किसी भी बात या गलती के लिए आप को जिम्मेदार ठहराता है।
यदि आपका पार्टनर छोटी-छोटी बातों के लिए आप को जिम्मेदार ठहराता है, तो सावधान हो जाइए। यदि वह अपनी गलती के लिए भी आपको ही जिम्मेदार ठहरा रहा है, तो समझ जाइए वह जानबूझकर आपको शर्मिंदा कर रहा है, और आप को बेवकूफ बना रहा है। वह आपके भोलेपन का फायदा उठा रहा है, और जब भी कोई इंसान किसी के साथ रिश्ता तोड़ना चाहता है, या उसकी लाइफ में कोई नया आ चुका होता है, तब वह इंसान इसी तरह से व्यवहार करने लगता है।
4- बदलता व्यवहार (व्यवहार में बदलाव आना)
यदि आपके पार्टनर के व्यवहार में बदलाव दिखाई दे रहा हो, तो आपको थोड़ा सतर्क होने की जरूरत है, और ध्यान देना शुरू करें कि पहले में और अब में क्या-क्या बदलाव हो गए है। क्या अब वह पूरे दिन बिजी होने का दिखावा करने लगा है? क्या अब उसके पास आपके लिए बिल्कुल भी समय नहीं रेहता है, क्या आपका पार्टनर आपसे झगड़े खत्म करने में महीना लगा रहा है, क्या महीनों तक आपके बीच बातचीत बंद रहती है।
यदि आपके साथ भी कुछ इसी प्रकार घटित हो रहा है, तो समझ जाइए सामने वाला आप से बचने की कोशिश कर रहा है, वह आपसे कुछ ना कुछ छुपा रहा है, ऐसे रिश्तो को जितना जल्दी हो खत्म कर दें, वरना बाद में पछताने के अलावा और कुछ नहीं बचेगा।
5- भावनात्मक रूप से दूरी बना लेना।
यदि आपको भावनात्मक रूप से अपने पार्टनर की जरूरत होने पर भी वह उपलब्ध ना हो। वह आपसे दूरी बनाने लगे और आपकी फिलिंग्स जानने की कोशिश भी ना करता हो। तो दोस्त समझ जाइए क्योंकि ऐसा तभी देखने को मिलता है, जब आपका पार्टनर किसी दूसरे से भावनात्मक रूप से जुड़ने लगा हो।
6- शक के बीज का उगना।
अगर आपका पार्टनर खुद को सही साबित करने के लिए बातों को गोल-गोल घुमा कर सारा इल्जाम आप पर लगाने लगा है, और बात-बात पर आप पर शक करने लगा है, तो समझने की कोशिश करिए यह जो कुछ भी हो रहा है, बहुत गलत हो रहा है। जो इंसान कल तक आपकी हर एक बात सुनता था, हर एक बात मानता था, आज वही इंसान आपकी सही बात को भी गलत कह रहा है, आप पर शक करने लगा है, कही ना कही उसका मन भर चुका है। वह आपको बस अपने इशारों पर नचा रहा है, आपके प्यार और भरोसे का फायदा उठा रहा है, तो ऐसे इंसान से भी आपको सावधान होने की जुरूरत है।
निष्कर्ष (Conclusion)
दोस्तों आपने पढ़ा धोखा देने वाले इंसान को कैसे पहचानें, हम तो यही कहेंगे ना ही किसी को धोखा दें और ना ही किसी की फीलिंग के साथ ऐसे खिलवाड़ करें। क्योंकि धोखा खाया हुआ इंसान बुरी तरह से टूट कर बिखर जाता है, और फिर अपने जीवन में बड़ी मुश्किल से धोखे से उभर पाता है।
तो यदि आपको भी धोखे से बचना है, तो हमारे द्वारा बताए गए इन संकेतों को समझें और अगर आपको अपने पार्टनर में यह संकेत दिख रहे हैं, तो सतर्क रहें और तुरंत उनसे दूरी बना लें, ताकि आप इस प्रकार धोखा खाने से बच सकें। हम तो यही चाहेंगे कि आप इस जानकारी को पढ़ें, समझें ताकि जीवन में धोखा खाने से बचा जा सके।
यह भी पढ़ें :-
सच्चे प्यार को पहचानने के खास तरीके