यदि आप फाइनेंस फील्ड में करियर बनाना चाह रहे हैं, और सोच रहे हैं, कि कहां से शुरुआत की जाए और क्या लक्ष्य रखा जाए तो हमारा आज का आर्टिकल आपके लिए ही है। तो हेलो फ्रेंड्स हमारे आज के आर्टिकल में आप जानेंगे फाइनेंस की पढ़ाई कैसे करें फाइनेंस की पढ़ाई के लिए प्रमुख संस्थान कौन से हैं और फाइनेंस की पढ़ाई करने के बाद आपके लिए रोजगार के क्या अवसर हैं।
फाइनेंस की पढ़ाई कैसे करें?
फाइनेंस के क्षेत्र में योग्य व कर्मठ उम्मीदवारों की मांग हमेशा बनी रहती है। फाइनेंसर पैसों का लेन-देन ही नहीं बल्कि पैसों का मैनेजमेंट भी करते हैं और फाइनेंस ही हमारी अर्थव्यवस्था को प्रभावित करता है।
फाइनेंस की पढ़ाई करने के लिए आपको इसके नियम व पैटर्न को सीखना होगा। फाइनेंस के अंतर्गत फंड, क्रेडिट, इन्वेस्टमेंट, बैंकिंग, लायबिलिटी, एसेट्स, मार्केटिंग मैनेजमेंट और कॉरपोरेट सेक्टर आदि आते हैं, और इन सभी क्षेत्रों में रोजगार की अपार संभावनाएं उपलब्ध है।
फाइनेंस की पढ़ाई व फाइनेंस में करियर बनाने की चाहत रखने वाले युवाओं के लिए कुछ विषय ऐसे हैं, जिनकी जानकारी उन्हें होना अनिवार्य है, जैसे फाइनेंस की पढ़ाई के लिए पात्रता क्या होनी चाहिए, फाइनेंस की पढ़ाई कैसे करें, फाइनेंस की पढ़ाई के लिए प्रमुख संस्थान कौन से हैं, और फाइनेंस की पढ़ाई करने के बाद रोजगार के क्या अवसर हैं, इत्यादि। तो इन सभी सवालों के जवाब पॉइंट्स में नीचे दिए गए हैं।
कोर्स से संबंधित सही जानकारी का ना होना
फाइनेंस के क्षेत्र में करियर ऑप्शंस को लेकर अक्सर सही जानकारी नहीं मिल पाती है, या फिर युवा इसे लेकर कहीं ना कहीं कंफ्यूज रहते हैं। लेकिन इसमें कोई दोराय नहीं है, कि करियर की दृष्टि से फाइनेंस एक बेहतरीन फील्ड है। आजकल फाइनेंस के फील्ड में नए-नए करियर ऑप्शन सामने आ रहे हैं, और सैलरी पैकेज भी अच्छा मिल रहा है, जिसे देखकर युवाओं की इस फील्ड के प्रति रुचि और अधिक बढ़ गई है।
ऐसे में यदि आप भी फाइनेंस के क्षेत्र में काम करना चाहते हैं, तो सबसे पहले आपको फाइनेंस में डिग्री या डिप्लोमा करना होगा, इसके बाद इस सेक्टर में आपके पास अनेक करियर ऑप्शन मौजूद होंगे।
वर्तमान समय में फाइनेंस सर्विस सेक्टर तेजी से ग्रोथ कर रहा है। इसके अंतर्गत बैंक, शेयर बाजार, फाइनेंशियल इंडस्ट्रीज, इंश्योरेंस आदि में युवाओं को अच्छे अवसर मिल रहे हैं, और साथ ही बढ़ते डिजिटलाइजेशन के कारण मोबाइल व इंटरनेट बैंकिंग निवेश में भी तीव्रता आई है। ऐसे में फाइनेंसर प्लानर और इससे संबंधित सभी कैटेगरी में कर्मचारियों की भारी डिमांड है।
फाइनेंस फील्ड में कैसे करें शुरुआत
ऐसे स्टूडेंट जिन्होंने इंटरमीडिएट कॉमर्स स्ट्रीम से पास किया हो या फिर ग्रेजुएशन में बीकॉम की डिग्री प्राप्त की हो, ऐसे छात्र अक्सर फाइनेंस सेक्टर को ज्यादा पसंद करते हैं।
यदि आपको फाइनेंस की पढ़ाई करनी है, तो आपका बीकॉम या अर्थशास्त्र में ग्रेजुएट होना आवश्यक है। इसके पश्चात फाइनेंस मैनेजमेंट में मास्टर्स, इकोनॉमिक्स या कॉमर्स में पी.जी कर सकते हैं।
यदि आप फाइनेंस में एमबीए करते हैं, तो यह आपके करियर को गारंटी देने वाला निर्णय हो सकता है, क्योंकि इसके अंतर्गत पूरा फोकस फाइनेंसियल सेक्टर पर रेहता है और आपके लिए यह जरूरी है, कि आप किसी ऐसे संस्थान से एमबीए की पढ़ाई करें जहां की पढ़ाई और प्लेसमेंट रिकॉर्ड बेहतर हो।
वहीँ यदि आप एक हाई लेवल डिग्री लेकर, इस क्षेत्र में कुछ अनुभव प्राप्त कर लेते हैं, तो इससे आपके कैरियर को बहुत जल्दी ग्रोथ मिल सकती है।
फाइनेंस संबंधित कोर्स की जानकारी
फाइनेंस में आप 6 माह से 3 साल की अवधि के डिप्लोमा कोर्स, पीजी डिप्लोमा कोर्स, ग्रेजुएशन व मास्टर लेवल के कोर्स कर सकते हैं। यदि आप फाइनेंस संबंधित कोर्सेज करोस्पोन्ड या ऑनलाइन माध्यम से करना चाहते हैं, तो ऐसे कोर्स को करने के लिए आपका 12वि पास या ग्रेजुएट होना अनिवार्य है।
फाइनेंस के टॉप 10 कोर्स जिन्हे 12th या ग्रेजुएशन के बाद कर सकते हैं
- B. Sc इन फाइनेंशियल अकाउंटिंग
- बीबीए इन फाइनेंस
- बीकॉम इन बैंकिंग एंड फाइनेंस
- बीए / एमए इन फाइनेंस
- बैचलर इन फाइनेंशियल एंड इन्वेस्टमेंट एनालिसिस
- पीजी डिप्लोमा इन फाइनेंशियल प्लैनिंग एंड मैनेजमेंट
- पीजी डिप्लोमा इन फाइनेंशियल प्लैनिंग एंड वेल्थ मैनेजमेंट
- पीजी डिप्लोमा इन मैनेजमेंट एंड फाइनेंशियल इंजीनियरिंग
- एमबीए इन फाइनेंस
- एमबीए इन बैंकिंग एंड फाइनेंस
फाइनेंस कोर्सेज के लिए एडमिशन प्रोसेस क्या है?
फाइनेंस से जुड़े सभी कोर्स 12वीं या ग्रेजुएशन के बाद किए जा सकते हैं। यदि इस में एडमिशन प्रोसेस की बात करें तो आप इन कोर्स में दो तरह से एडमिशन पा सकते हैं।
:- सर्वप्रथम आप किसी भी संस्थान में डायरेक्ट एडमिशन ले सकते हैं।
:- दूसरा आप एंट्रेंस एग्जाम के माध्यम से अपने पसंदीदा कोर्स में एडमिशन ले सकते हैं।
यदि आप टॉप फाइनेंस कॉलेज से अपना पसंदीदा कोर्स करना चाहते हैं, तो ऐसे में आम तोर पर आपको वहां डायरेक्ट एडमिशन मिलना मुश्किल होता है, क्योंकि टॉप कॉलेजों में एंटरेंस एग्जाम्स को क्लियर करने के बाद मेरिट के आधार पर ही आपको एडमिशन मिल सकता है।
फाइनेंस सेक्टर में रोजगार के अवसर
बीते एक दो वर्षों में फाइनेंस के मार्केट को देखते हुए यह स्पष्ट रूप से कहा जा सकता है, कि फाइनेंस सेक्टर में रोजगार के भरपूर अवसर हैं, और यदि आप फाइनेंस की पढ़ाई करने के बाद रोजगार के अवसर तलाश रहे हैं, तो आपके लिए बहुत सारे अवसर उपलब्ध है।
फाइनेंसियल प्लानिंग से जुड़ी कंपनियों में रिलेशनशिप मैनेजर, एसोसिएट ऑडिटर, बैंकिंग सेक्टर में इन्वेस्टमेंट एडवाइजरी मैनेजर, रिटेल रिलेशनशिप ऑफिसर, म्यूच्यूअल फंड ऑफिसर आदि के रूप में अनेक अवसर मिलते हैं।
फाइनेंस के स्टूडेंट्स को केपीओ सेक्टर में मार्केट रिसर्च, क्लाइंट डेवलपमेंट, डेटा एनालिस्ट, बिजनेस एनालिस्ट, तथा इक्विटी रिसर्च एनालिस्ट आदि के रूप में भी रोजगार के भरपूर मौके मिलते हैं। वर्तमान में तो क्रेडिट एनालिस्ट, फाइनेंशियल एडवाइजर, फाइनेंशियल एनालिस्ट, पोर्टफोलियो मैनेजर एवं स्टॉक ब्रोकर की मांग अधिक है।
करियर ऑप्शंस इन फाइनेंस
- फाइनेंशियल एनालिस्ट
- इन्वेस्टमेंट बैंकिंग अकाउंटेंट
- कॉरपोरेट फाइनेंस फाइनेंशियल
- एडवाइजर कमर्शियल बैंक
- फाइनेंशियल प्लानर्स
- चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर
- पोर्टफोलियो मैनेजर
- बजट एनालिस्ट
- फाइनेंसियल मैनेजमेंट
- इन्वेस्टमेंट मैनेजमेंट
- लोन ऑफिसर
- इंश्योरेंस एडवाइजर
- मार्केटिंग मैनेजमेंट
- फाइनेंशियल रिस्क मैनेजमेंट
- रिलेशनशिप मैनेजर
सैलेरी पैकेज
फाइनेंस सेक्टर में शुरुआत में किसी भी कंपनी से जुड़ने पर आपको 30-35 हजार प्रतिमाह वेतन मिल जाता है, और अनुभव बढ़ने के साथ यह वेतन 55 से 65 हजार रूपये प्रतिमाह तक हो सकता है। इसके साथ ही आपको बता दें की फाइनेंशियल सेक्टर में कई ऐसे उच्च पदों पर बैठे प्रोफेशनल्स भी होते हैं, जो 2 से 4 लख रुपए प्रति माह तक भी वेतन लेते हैं। तो सैलरी का बढ़ना आपकी मेहनत, कार्य और अनुभव पर काफी हद तक निर्भर करता है।
फाइनेंस के प्रमुख शिक्षण संस्थान
- डिपार्टमेंट ऑफ फाइनेंसियल स्टडीज़, डीयू, नई दिल्ली
- इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ फाइनेंसियल प्लानिंग, नई दिल्ली
- भारतीय वित्त संस्थान, दिल्ली
- डॉ सी. वी. रमन यूनिवर्सिटी, बिलासपुर
- चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी, मोहाली
- बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी, वाराणसी
- अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी, अलीगढ़
- जेवियर स्कूल ऑफ़ मैनेजमेंट, जमशेदपुर
- दिल्ली स्कूल ऑफ बिजनेस, नई दिल्ली
- नेशनल इंस्टीट्यूट आफ बैंक मैनेजमेंट, पुणे
- इलाहाबाद यूनिवर्सिटी
- नरसी मोंजी इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज, मुंबई
- पटना यूनिवर्सिटी, पटना
- हैदराबाद यूनिवर्सिटी
- आंध्र यूनिवर्सिटी
क्या सिर्फ कॉमर्स स्ट्रीम वाले ही फाइनेंस की पढाई कर सकते हैं?
फाइनेंस कॉमर्स के स्टूडेंट्स के लिए एक अच्छा सेक्टर माना जाता है, लेकिन ऐसा नहीं है, कि यह दूसरी स्ट्रीम के स्टूडेंट्स के लिए बेहतर नहीं है, या वे इसे अपने करियर के रूप में नहीं चुन सकते हैं। यदि आपकी फाइनेंस में रुचि है, तो आप फाइनेंस में ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रैजुएशन, फाइनेंस रिलेटेड डिग्री या डिप्लोमा कर सकते हैं।
(Conclusion)
तो दोस्तों आपने पढ़ा फाइनेंस की पढाई कैसे करें? इसके प्रमुख संस्थान और फाइनेंस में रोजगार के अवसर के बारे में भी आपने जाना। यदि जानकारी आपको ज्ञानवर्धक लगी है, तो इस जानकारी को दूसरों के साथ भी शेयर करें। यदि भविष्य में इसी प्रकार की और जानकारी आपको पढ़नी है, या आपको किसी और टॉपिक की जानकारी हमसे चाहिए तो कमेंट द्वारा हमें जरूर बताएं, हमें आपके कमैंट्स का इंतजार रेहता है. धन्यवाद।