You are currently viewing गर्लफ्रेंड बनाने का तरीका – इन 7 स्टेप्स से गर्लफ्रेंड बनाएं
girlfriend banane ka tarika

गर्लफ्रेंड बनाने का तरीका – इन 7 स्टेप्स से गर्लफ्रेंड बनाएं

क्या आप अब तक सिंगल हैं? क्या आपकी कोई गर्लफ्रेंड नहीं है? यदि आप गर्लफ्रेंड बनाने का तरीका जानना चाहते हैं, तो इस पोस्ट में हमने गर्लफ्रेंड बनाने के 7 स्टेप्स बताए हैं, यदि आप इन स्टेप्स को सही से अपनाते हैं, तो आपको सफलता मिल सकती है। 

आम तोर पर कुछ युवकों को गर्लफ्रेंड बनाने के लिए इतनी जद्दोजहद नहीं करनी पड़ती है, वहीँ कुछ सिर्फ खयाली पुलाव ही पका पाते हैं, तो कुछ काफी कोशिश करने के बाद भी अपनी पसंद की गर्लफ्रेंड नहीं बना पाते हैं, तो ऐसे सभी युवकों के लिए गर्लफ्रेंड बनाने के यह 7 स्टेप्स काफी काम आने वाले हैं।  

दरअसल युवा अवस्था में जब नए युवक आपस में मिलते हैं, तो कई बार बातों-बातों में एक दूसरे से गर्लफ्रेंड के बारे में बात करना नहीं भूलते हैं, और ऐसे में जिन युवकों की कोई गर्लफ्रेंड नहीं होती है, कहीं न कहीं उनके मन में भी गर्लफ्रेंड बनाने की इच्छा उत्पन्न हो जाती है।

वे भी चाहने लगते हैं, की दूसरों की तरह उनकी भी कोई गर्लफ्रेंड हो, गर्लफ्रेंड के साथ वे भी घूमे-फिरें लेकिन एक सत्य कहावत है, की सिर्फ खयाली पुलाव पकाने से काम नहीं होते हैं, उसी प्रकार सिर्फ सोचने से गर्लफ्रेंड नहीं बनती है, बल्कि कुछ आसान तरीके हैं, जिन्हे अपनाकर आप अपनी पसंद की गर्लफ्रेंड बना सकते हैं। 

गर्लफ्रेंड बनाने का तरीका

इस से पहले की आप गर्लफ्रेंड बनाने के उन 7 स्टेप्स के बारे में जाने, आपका यह जान लेना जरुरी है, की आख़िर Girlfriend होती क्या है, गर्लफ्रेंड किसे कहते हैं, Meaning of Girlfriend in Hindi, वैसे तो गर्लफ्रेंड का अर्थ होता है, कोई लड़की जो आपकी दोस्त हो, लेकिन आम तोर पर गर्लफ्रेंड को आपके दोस्त, प्यार, पार्टनर और आपके लवर के रूप में देखा जाता है, जिससे आप अपनी हर बात शेयर करते हों और उसके काफी करीब हों, तो चलिए अब गर्लफ्रेंड बनाने का तरीका जानते हैं। 

यहाँ पर हम सिर्फ उन मुख्य 7 स्टेप्स के बारे में जानेंगे जो गर्लफ्रेंड बनाने के लिए सबसे जरुरी हैं। 

दोस्ती से करें शुरुवात :- दोस्ती प्यार के रिश्ते की शुरुवात करने का सबसे अच्छा और सफल तरीका है, ऐसा नहीं होता है, की आपको कोई लड़की पसंद आई और आप सीधे जाकर उन्हें प्रोपोज़ कर दें, या अपने प्यार का इजहार कर दें, ऐसा करने पर बहुत मुमकिन है, की आपको रिजेक्शन का सामना करना पड़े, क्योंकि आपको बिना जाने बिना समझे क्यों कोई हाँ कहेगा।

इसलिए सबसे पहले जिसे भी आप पसंद करते हैं, अपनी गर्लफ्रेंड बनाना चाहते हैं, उनके मित्र बने, उनसे जान पेहचान बढ़ाएं ताकि आप एक दूसरे को समझ सकें। दोस्ती करने के लिए पहले उनसे बात होनी जरुरी है, इसलिए हर वो कोशिश करें, जिससे आपकी उनसे बात हो सके और यह आपको कोई बता नहीं सकता है, बल्कि अपने माहौल अनुसार आपको यह खुद तैय करना होगा। 

गलत शब्दों का इस्तेमाल ना करें :- लड़की से बात करते समय अभद्र शब्दों का या गाली-गलोच का बिलकुल प्रयोग ना करें बल्कि सोच समझकर जितना हो सके अच्छा बोलने की कोशिश करें, यह सिर्फ गर्लफ्रेंड बनाने के लिए ही नहीं बल्कि जीवन के हर क्षेत्र में आपके काम आएगा। आपके अच्छा बोलने का प्रभाव सुनने वालों पर पड़ता है, इसलिए सही शब्दों का चयन कर अच्छा बोलें ताकि वो  लड़की जिन्हे आप अपनी गर्लफ्रेंड बनाना चाहते हैं, वो आपसे प्रभावित हो सके।  

उनके टच में रहें :- यह नहीं की बस दोस्ती हो गई, तो आपका काम ख़तम हो गया है, बल्कि आप जितना हो सके उनके टच में रहें, यानि आप दोनों के बीच बातचीत होती रेहनी चाहिए उसका माध्यम कुछ भी हो सकता है। टच में रहने के लिए मिलने के साथ-साथ सोशल मीडिया जैसे WhatsApp, Facebook, Insta इत्यादि सभी अच्छे माध्यम हैं।

उन्हें हर रोज इंटरेस्टिंग, मैसेज भेजें, विश करें, उनकी पोस्ट को लाइक और फोरवोर्ड करें, यानि उनसे कुछ न कुछ बात-चीत करते रहें, लेकिन साथ ही इस बात का ध्यान भी आपको रखना होगा की किसी भी चीज की अधिक्ता ना हो, जिससे सामने वाला परेशान हो जाए। 

उन्हें समझने की कोशिश करें :- यह पॉइंट बहुत जरुरी है, जिसे अधिक्तर लोग नजरअंदाज कर देते हैं। जिस लड़की को आप अपनी गर्लफ्रेंड बनाना चाहते हैं, उनके स्वभाव, सोच, पसंद और इच्छा को समझना आपके लिए बहुत जरुरी है, क्योंकि यहाँ पर आपने उन्हें अप्प्रोच करना है, तो उनके स्वभाव और पसंद की जानकारी तो आपको होनी ही चाहिए।

दोस्त बनाने के बाद लड़के जल्दबाजी में आकर अक्सर इस बात को नजरअंदाज कर देते हैं, और बिना सोचे समझे कोई भी बात लड़की से कर बैठते हैं, जिसके कारण वह लड़की धीरे-धीरे आपको इगनोर करने लगती है। इसलिए दोस्ती करने के बाद एक दूसरे को अच्छे से समझने के लिए थोड़ा समय दीजिये, उनकी पसंद के बारे में जाने, बॉन्डिंग बनाइये तब आपको खुद महसूस होने लगेगा की क्या बात करनी है, और क्या नहीं। 

उन्हें इम्प्रेस करने की कोशिश करें :- यदि किसी लड़की को आपने इम्प्रेस कर दिया तो उनसे नजदीकी बढ़ाने की आपकी संभावनाए और अधिक बढ़ जाती हैं। लड़की को इम्प्रेस करने का सबसे कामयाब तरीका है, की आप उनकी तारीफ करें, आप उनके लुक्स उनकी खूबसूरती की तारीफ कर सकते हैं, उन्होंने जो ड्रेस पहनी है, उसकी तारीफ कर सकते हैं, उनके किसी काम की या उनके टैलेंट और सेंस ऑफ़ ह्यूमर की तारीफ कर सकते हैं, और वैसे भी अपनी तारीफ सुनना किसे पसंद नहीं होता है। 

इसके साथ-साथ आपका साफ़-सुथरा और अच्छा दिखना बहुत जरुरी है, उनसे बात करते समय जितना हो सके उनकी आँखों में देखकर बात करें, उनसे बात करते समय अपने फोन को इग्नोर करें, अपने चेहरे पर स्माइल रखें, अगर कभी उनकी हेल्प करने का मौका मिले तो उसे चुके नहीं। 

उन्हें सरप्राइज दें :- आप उन्हें उनकी पसंद की किसी खास जगह ले जाकर सरप्राइज कर सकते हैं, जिससे उन्हें काफी ख़ुशी महसूस होगी। उपहार लेना सभी को पसंद होता है, आप उनकी पसंद अनुसार खास मोके तलाश कर उन्हें कुछ स्पेशल गिफ्ट दे सकते हैं, जैसे कोई खास ज्वेलरी, मेकअप किट या कुछ और जो उन्हें पसंद हो, क्योंकि यह सब चीजें लड़कियों को काफी पसंद आती हैं। यदि आप समय-समय पर उन्हें सरप्राइज देते रहेंगे, तो निश्चित ही उनके दिल में आप जगह बनाने में कामयाब हो जाएंगे। 

उन्हें प्रोपोज़ करें :- जब ऊपर बताए गए स्टेप्स को आप फॉलो कर लें, और दोस्त के रूप में एक दूसरे के साथ में कुछ समय बिता लें, तो फिर सही समय को चुनकार अपनी पूरी फीलिंग्स और अपने दिल का हाल कॉन्फिडेंस के साथ उन्हें बता कर उनसे अपने प्यार का इजहार करें, उन्हें बताएं की आप उन्हें बहुत प्यार करते हैं, और अब ना सिर्फ दोस्त के रूप में बल्कि सच्चे साथी के रूप में अपने रिलेशनशिप को आगे बढ़ाना चाहते हैं।

यह जरुरी नहीं है, की आपके प्रपोजल का जवाब आपको तुरंत मिले इसलिए घबराएं नहीं बल्कि अगर उन्हें जवाब के लिए समय चाहिए तो सोचने-समझने के लिए उन्हें पूरा समय दें, क्योंकि प्यार के मामले में जोर जबरदस्ती नहीं चलती है, इस बात का खास ध्यान रखें। 

निष्कर्ष

दोस्तों आपने जाना गर्लफ्रेंड बनाने का तरीका क्या है, किस प्रकार आप किसी से दोस्ती कर के उनके दिल में अपनी जगह बना सकते हैं। यह जरुरी नहीं है, की हर बार आप कामयाब हों, लेकिन बताए गए इन तरीकों को यदि आप सच्चे दिल से अपनाते हैं, तो गर्लफ्रेंड बनाने की आपकी संभावना काफी बढ़ जाती है। 

यह भी पढ़ें :-

प्यार को कैसे पेहचाने 

गर्लफ्रेंड को सॉरी बोलकर कैसे मनाए 

 

Leave a Reply