You are currently viewing आईजीएल का बीपी नंबर कैसे पता करें?
iGL का BP number

आईजीएल का बीपी नंबर कैसे पता करें?

यदि आपने घर पर (IGL) आईजीएल इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड का PNG कनेक्शन ले रखा है, और आप अपना BP number जानना चाहते हैं, तो दी गई जानकारी को पूरा पढ़ें। (IGL) इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड देश के प्रमुख PNG कनेक्शन प्रदाताओं में से एक है, जो की घरेलु और व्यवसायिक दोनों प्रकार के उपभोक्ताओं को PNG कनेक्शन देता है। 

यदि आप भी IGL के ग्राहक हैं, और अपने BP number के बारे में जानना चाहते हैं, तो आपको बता दें की BP यानि Business partner number एक 10 digit का एक Unique नंबर होता है, जिसे IGL द्वारा अपने प्रत्येक ग्राहक को दिया जाता है, तो चलिए जानते हैं, IGL का BP नंबर कैसे निकालें ?

(IGL) आईजीएल का बीपी नंबर कैसे पता करें

आईजीएल का बीपी नंबर कैसे पता करें?

जैसे की आपने जाना की IGL अपने हर एक ग्राहक को एक खास (BP) Business partner number देता है, ऐसे में जब कभी भी ग्राहक के समक्ष अपने कनेक्शन से संबंधित किसी भी प्रकार की समस्या आती है, उन्हें बिल भरना होता है, या IGL सहायता केंद्र पर संपर्क करना होता है, तो सहायता केंद्र द्वारा ग्राहक से उनका (BP) बिज़नेस पार्टनर नंबर पूछा जाता है। 

वहीँ यदि आपको IGL की वेबसाइट पर ऑनलाइन account बनाना है, या IGL connect app पर login होना है, तो उसके लिए भी BP नंबर की आवश्यकता होती है, तो जान लीजिये की BP नंबर एक महत्वपूर्ण नंबर होता है, जिसे नोट करके रखना जरुरी है। 

आप अपना BP number आसानी से check कर सकते हैं, जो की आपके IGL कनेक्शन के Monthly bill पर छपा होता है, साथ ही कनेक्शन के समय प्राप्त होने वाली IGL की शुरुवाती ईमेल पर भी ग्राहक को उनका BP Number प्राप्त हो जाता है। यदि फिर भी आप अपना BP number नहीं निकाल पा रहे हैं, तो नीचे दिए गए IGL toll free नंबर पर बात करके BP नंबर प्राप्त कर सकते हैं। 

ऐसे में ध्यान रखने वाली बात यह है, की अपना BP नंबर नोट करके रखें और जब कभी भी IGL ग्राहक सेवा केंद्र में बात कर रहे हैं, तो BP नंबर साथ रखकर ही बात करें ताकि किसी प्रकार की असुविधा से बचा जा सके। 

(IGL) आईजीएल का टोल फ्री नंबर और ईमेल आईडी

IGL वेबसाइट अनुसार आप निम्नलिखित टोल फ्री नंबर और ईमेल आईडी से IGL को संपर्क कर सकते हैं। 

1800-102-5109 

1800-180-5109 

ईमेल आईडी 

iGL email id:- Customercare.png@igl.co.in

pNG कनेक्शन लगवाने के क्या फायदे हैं

आज देश के लगभग सभी महानगरों में PNG कनेक्शन की उपलब्धता है, और लाखों लोग इसका लाभ ले रहे हैं। PNG कनेक्शन के कई लाभ हैं, जिनमे से कुछ मुख्य नीचे बताए गए हैं। 

  • सिलेंडर भरवाने और बदलने के झंझट से हमेशा के लिए आराम मिल जाता है।
  • यह सिलेंडर की तरह जगह नहीं घेरता है, जिससे किचन में अधिक जगह मिल जाती है।
  • गैस ख़तम होने की चिंता से मुक्ति मिल जाती है, क्योंकि इसकी सप्लाई बिना रुके चालू रेहती है।
  • यह सिलेंडर की तुलना में अधिक सुरक्षित होता है।
  • यह सिलेंडर की तुलना में सस्ता पड़ता है।
  • इसमें आपके उपयोग अनुसार ही बिल बनता है, यानि सिलेंडर में होने वाली धोखाधड़ी से बचा जा सकता है।
  • बिल भरने में भी लचीलापन मिल जाता है, यानि बिल तुरंत नहीं भरना पड़ता है, बल्कि उसके लिए भी काफी समय मिल जाता है। 

नोट

दोस्तों आपने जाना IGL में BP number क्या होता है, और आप कैसे अपना BP number निकाल सकते हैं। हमें उम्मीद है, यह छोटी लेकिन महत्पूर्ण जानकारी आपके काम आई होगी, यदि इस पोस्ट से संबंधित आपका किसी प्रकार का सवाल है, तो आप कमेंट द्वारा हमसे पूछ सकते हैं। 

Leave a Reply