इमिग्रेशन क्या होता है, What is Immigration in Hindi और इमिग्रेशन प्रक्रिया क्या है। प्रति वर्ष भारत से लाखों की संख्या में लोग विदेश यात्रा में जाते हैं, जहाँ कुछ लोगों के लिए विदेश यात्रा आम बात होती है, तो कुछ लोग जो पेहली बार विदेश जा रहे होते हैं, उनके लिए यह बिलकुल ही एक नया अनुभव रहता है, उन्हें वीजा, पासपोर्ट तथा कई दूसरी प्रक्रियाओं से होकर गुजरना पड़ता है। विदेश यात्रा से जुड़ी इन्ही सब प्रक्रियाओं में से एक Immigration भी है, तो चलिए इसके बारे में जानते हैं।
इमिग्रेशन क्या होता है | What is immigration in Hindi
इमीग्रेशन वह प्रक्रिया है, जिससे होकर ही आप एक देश से दूसरे देश में यात्रा कर पाते हैं, यानि जब कभी भी आप एक देश से दूसरे देश में यात्रा करते हैं, तो आपको Immigration process से होकर गुजरना पड़ता है। इमीग्रेशन चेक दो बार किया जाता है, पेहला तो आप जिस देश से यात्रा कर रहे हैं, वहाँ पर, यानि पोर्ट ऑफ़ डिपार्चर पर और दूसरा जहाँ आपकी यात्रा समाप्त हो रही है, यानि डेस्टिनेशन पोर्ट की एंट्री पर।
यह एक प्रक्रिया होती है, जिसमे इमीग्रेशन डिपार्टमेंट से जुड़े अधिकारी आपकी यात्रा से जुड़े दस्तावेजों की सही से जाँच करते हैं, और उनकी वैधता चेक करते हैं। एक यात्री जो देश छोड़कर दूसरे देश में जा रहा होता है, उसे एयरपोर्ट पर जाकर सबसे पहले बोर्डिंग पास मिलता है, और फिर उसे अपने यात्रा से जुड़े दस्तावेजों के साथ Immigration section में जाना होता है। इमीग्रेशन सेक्शन में वे सभी लोग कतार में खड़े रहते हैं, जो दूसरे देश में यात्रा कर रहे होते हैं।
आमतौर पर वहाँ पर अलग-अलग प्रकार की कतार होती हैं, जैसे उस देश के नागरिकों के लिए एक कतार, वे लोग जो छोटे बच्चों के साथ हैं, उनके लिए एक कतार, यानि ऐसे में सही कतार पर लगकर आप अपना समय बचा सकते हैं।
इमीग्रेशन एरिया में पहुँचने के बाद इमीग्रेशन ऑफिसर आपके (travel documents) वीजा और पासपोर्ट की जाँच करते हैं, और उन्हें वेरीफाई करते हैं। ऐसे में ऑफिसर द्वारा देखा जाता है, की आपके पास उस देश का वीजा उपलब्ध है, या नहीं जहाँ आप जा रहे हैं, और सब सही पाए जाने पर ही आपके पासपोर्ट पर मोहर लगाई जाती है।
इमीग्रेशन प्रक्रिया के दौरान ऑफिसर आपसे आपकी यात्रा से संबंधित कुछ सवाल-जवाब भी कर सकते हैं, जैसे की आप किस कार्य के लिए यात्रा कर रहे हैं, कहाँ और कितने दिन के लिए वहां रहेंगे इत्यादि जिन्हे आपको धैर्य से सुनकर सत्यता से उनका जवाब देना होता है।
इमीग्रेशन प्रक्रिया के स्टेप्स क्या हैं।
डिपार्चर के समय
:- यात्रा से कम से कम 3 घंटे पहले एयरपोर्ट पहुंचे, ताकि आप विदेश यात्रा से जुड़ी सभी औपचारिकताएं पूरी कर सकें।
:- अपना लगेज जो आप carry कर रहे हैं, उसका वजन करा लें।
:- लगेज का वजन और उसकी पुष्टि करने के बाद आप उस एयरलाइन से संबंधित टिकट काउंटर पर जाएं।
:- टिकट काउंटर पर अपनी खरीदी गई टिकट और पासपोर्ट दिखाने के बाद वहां से बोर्डिंग कार्ड प्राप्त करें।
:- इसके बाद अपना पासपोर्ट, वीजा, टिकट और बोर्डिंग पास इत्यादि लेकर Immigration counter पर जाएं।
:- इमीग्रेशन काउंटर पर इमीग्रेशन अधिकारी द्वारा मांगे जा रहे डाक्यूमेंट्स को उन्हें दिखाएं।
:- इस दौरान इमीग्रेशन अधिकारी आपकी यात्रा से जुड़े कुछ सवाल आपसे पूछ सकते हैं, पुरे आत्वविश्वास के साथ उनका जवाब दें।
:- दस्तावेजों के सही पाए जाने और आपके जवाब से संतुष्ट होने के बाद अधिकारी द्वारा तारीख के साथ डिपार्चर स्टांप लगा दी जाती है।
अराइवल के समय
:- डेस्टिनेशन पर पहुंचने के बाद आपको एक बार फिर से वहां के इमीग्रेशन काउंटर पर जाना होगा।
:- वहां पर इमीग्रेशन सेक्शन की कतार होगी उस पर लगकर अपनी बारी का इंतजार करना होगा।
:- आपकी बारी आने पर इमीग्रेशन अधिकारी द्वारा आपको बुलाया जाएगा और फिर से वेरिफिकेशन प्रक्रिया शुरू होगी।
:- इमीग्रेशन अधिकारी द्वारा पूछे गए दस्तावेजों को प्रस्तुत करना होगा।
:- अधिकारी आपके वीजा तथा दूसरे दस्तावेजों को वेरीफाई करेंगे और उस देश में आपकी Visit से जुड़े सवाल पूछेंगे।
:- पूछे गए सभी सवालों का आपने आत्मविश्वास के साथ जवाब देना है।
:- यदि इमीग्रेशन अधिकारी आपके जवाब से संतुष्ट होता है, तो आपके पासपोर्ट पर अराइवल की तारीख के साथ स्टांप लगा दी जाएगी।
नोट :-
आपने पढ़ा इमिग्रेशन क्या होता है, What is Immigration in Hindi, और इसकी प्रक्रिया क्या है। हमें उम्मीद है, दी गई यह जानकारी आपको अच्छी लगी होगी, यदि जानकारी ज्ञानवर्धक लगी है, तो इसे अपने मित्रों को भी शेयर करें, और यदि इस पोस्ट से जुड़े आपके कोई सवाल हैं, तो आप कमेंट द्वारा हमसे पूछ सकते हैं।
यह भी पढ़ें :-