इंटरव्यू हम सभी देते हैं, जहाँ कुछ लोग इंटरव्यू में पूरी तैयारी के साथ जाते हैं, तो वहीँ बहुत बढ़ी संख्या ऐसे लोगों की होती है, जो बिना किसी तैयारी के इंटरव्यू दे देते हैं। ऐसे में बहुत मुमकिन होता है, की उनके निराशा हाथ लगे, क्योंकि बिना तैयारी के किसी भी कार्य में सफलता प्राप्त करने की उम्मीद काफी कम हो जाती है, वहीँ पूरी तैयारी के साथ यदि इंटरव्यू दिया जाए तो सफलता की उम्मीद काफी बढ़ जाती है। इसी को देखते हुवे इस पोस्ट में हमने खुद को इंटरव्यू के लिए तैयार करने का पूरा तरीका बताया है, जिसे पढ़कर आप जान सकेंगे, इंटरव्यू की पूरी तैयारी कैसे करें, इंटरव्यू कैसे दिया जाता है ?
इंटरव्यू की तैयारी कैसे करें – इंटरव्यू कैसे दिया जाता है ?
दरअसल इंटरव्यू एक ऐसा टेस्ट है जो मौखिक रूप से लिया जाता है और कोई भी कंपनी इस टेस्ट से अपनी कंपनी के लिए एक जिम्मेदार और उस पोजीशन के लिए योग्य व्यक्ति को चुनती है।
इसमें इंटरव्यू देने वाले व्यक्ति और उसकी एबिलिटी को परखा जाता है, तथा इस प्रक्रिया से यह सुनिश्चित किया जाता है, कि इंटरव्यू देने वाला व्यक्ति इस पद के लिए परफेक्ट है या नहीं। वह इस पोजीशन को सही तरह से संभाल पाएगा या नहीं, वह कंपनी के लिए कितना लाभदायक है , उसका स्वभाव , उसका चरित्र और उसका कॉन्फिडेंस लेवल कैसा, और कितना है, और यह सब जांच परख इंटरव्यू के दौरान होती है।
इसीलिए इंटरव्यू में अपने आप को उस नौकरी के लिए उपयुक्त बताने के लिए आपको इंटरव्यू की एक योजनाबद्ध तरीके से तैयारी करनी चाहिए, तो चलिए विस्तार से जानते हैं, Interview kaise diya jata hai
इंटरव्यू के दौरान आपको क्या-क्या करना चाहिए
कई लोगों के दिमाग में इंटरव्यू के नाम से ही घबराहट पैदा हो जाती है, और इसी घबराहट में इंटरव्यू के दौरान हमें जिन प्रश्नों के उत्तर आते हैं, हम उनके जवाब तक सही से नहीं दे पाते हैं। तो चलिए जानते हैं, इंटरव्यू के दौरान आपके इसी घबराहट और डर को कम करने के लिए या इससे बचने के लिए आपको क्या-क्या करना चाहिए।
इस तरह से इंटरव्यू की प्रैक्टिस करें
:- अपने सीनियर्स व अनुभव वाले लोगों की सलाह लें।
:- अपने रिज्यूमे को अधिक से अधिक प्रभावी और रियल रखें।
:- अपने मन से हर प्रकार के डर को निकाल दें।
:- अपना कॉन्फिडेंस ना खोए।
:- इंटरव्यू से रिलेटेड वीडियोस का सहारा लें।
:- अपने डाक्यूमेंट्स पूर्ण रूप से तैयार रखें।
:- कंपनी से संबंधित जानकारी एकत्रित करें।
:- समय से पहले इंटरव्यू वाले स्थान पर उपस्थित हो जाएं।
:- सिंपल वेशभूषा में जाएं।
चलिए अब प्रत्येक पॉइंट को विस्तार से समझते हैं।
1- इंटरव्यू की प्रैक्टिस करें
इंटरव्यू की प्रैक्टिस करने के लिए सबसे पहले आप इंटरव्यू में पूछे जाने वाले प्रश्नों की एक सूची बनाएं और अपने से बड़े जैसे आपकी भाई बहन या दोस्त या फिर कोई और व्यक्ति जिनके साथ आप सहज महसूस करते हैं, उनको अपना इंटरव्यूअर बनाकर उनको उन प्रश्नों की लिस्ट दें, और उन्हें अपना इंटरव्यू लेने के लिए कहें, उसके पश्चात उनसे प्रतिक्रियाएं लें। इसकी प्रैक्टिस बार-बार करें ताकि आप स्वयं अपनी गलतियों का विश्लेषण कर उन्हें सुधार सकें।
2- अपने सीनियर्स एवं अनुभवी लोगों से सलाह लें
अपने सीनियर या ऐसे अनुभवी लोग जिन्होंने पहले इंटरव्यू दिए हैं, और सफलता प्राप्त की है, उनसे सलाह लें। उनसे पूछो कि इंटरव्यू के लिए कैसे तैयारी करें, इंटरव्यू किस प्रकार लिया जाता है, और इंटरव्यू में किस प्रकार के प्रश्न पूछे जाते हैं, कैसे हमें इंटरव्यूअर के प्रश्नों का उत्तर देना चाहिए इत्यादि।
3- अपने रिज्यूमे को अधिक से अधिक प्रभावी और रियल रखें
आपका रिज्यूम ही आपके इंटरव्यू की आधारशिला होता है। इंटरव्यू में पूछे जाने वाले अधिकतर प्रश्न आपके रिज्यूम से ही होते हैं। इसलिए आपको अपना रिज्यूम प्रभावी बनाना चाहिए और उसमें लिखी गई एक-एक इंफॉर्मेशन एक दम सच होनी चाहिए। रिज्यूम ऐसा होना चाहिए जिसमें आप कम शब्दों में ज्यादा बात बता सकें ।
रिज्यूमे में सिर्फ महत्वपूर्ण जानकारी ही लिखें, बढ़ा चढ़ा कर लिखी गई बातें और स्पेलिंग मिस्टेक नहीं होनी चाहिए। आपका रिज्यूम एक या दो पेज अधिक का नहीं होना चाहिए। और इंटरव्यू में जाने से पहले अपने रिज्यूम में लिखी हुई सारी जानकारी को ध्यान से पढ़ लें ताकि रिज्यूमे से संबंधित पूछे गए सवालों का आसानी से जवाब दे सकें।
4- अपने मन से सभी प्रकार की डर निकाल दें
इस बात से हम सब भलीभांति परिचित हैं कि इंटरव्यू लेने वाले व्यक्ति आपसे ज्यादा पढ़े व ज्यादा योग्य होते हैं। अगर आपसे प्रश्नों के उत्तर देने में कुछ छोटी-मोटी गलती हो जाती है, तो इसमें डरने जैसी कोई बात नहीं है, क्योंकि इंटरव्यू लेने वाले व्यक्ति भी आप और हमारी तरह इंसान ही हैं। इसलिए अपने मन से हर प्रकार के डर को निकाल दें।
क्योंकि इंटरव्यूर हमारी गलती नहीं बल्कि हमारे कॉन्फिडेंट हमारे जवाब देने के तरीके हमारे बातचीत करने के तरीके तथा हमारे फील्ड से रिलेटेड ज्ञान को देखते हैं, और तब जाकर हमें परखते हैं। तो बस आपको अपनी तैयारी सही रखनी है, और जिस नौकरी के लिए आप आए हैं उस से रिलेटेड पूरी जानकारी रखनी है जैसे यह क्या है? कैसे काम करते हैं? इत्यादि।
5- अपना कॉन्फिडेंस ना खोयें
चाहे इंटरव्यू में कैसे भी प्रश्न हों या कुछ भी हो जाए आपको अपने कॉन्फिडेंट को नहीं खोना है, और खुद को सकारात्मक रखें, खुद पर भरोसा रखें और यह सोचे कि आप यह कर सकते हैं, बहुत अच्छे से कर सकते हैं। अपने आप को मोटिवेट करें अपने कॉन्फिडेंट स्तर को और अधिक मजबूत बनाएं, यह सोचे कि इतने लोगों में आपको इस इंटरव्यू के लिए चुना है। इंटरव्यू के लिए अच्छी तरह से तैयारी करेंगे तो आप जरूर सफलता प्राप्त करेंगे, और अगर सफल नहीं भी हुए तो अपनी गलतियां पहचान सकेंगे और भविष्य में आप और अच्छी तरह से तैयारी कर पाएंगे।
6- इंटरव्यू से रिलेटेड वीडियोस का सहारा लें
आज के डिजिटल युग में सब कुछ हमें हमारे घर पर ही मिल जाता है। इसके लिए यूट्यूब, गूगल और भी बहुत सारे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म हैं, जो हमें सब कुछ हमारे घर पर ही उपलब्ध करा देते हैं। तो आप जिस भी नौकरी के लिए इंटरव्यू देने जा रहे हैं उससे पहले उससे संबंधित वीडियोस देखें।
7- अपने डाक्यूमेंट्स पूर्ण रूप से तैयार रखें
आपको अपने सारे इंटरव्यू से रिलेटेड डाक्यूमेंट्स तैयार करके रखने चाहिए, इसमें आप अपना डिप्लोमा सर्टिफिकेट, डिग्री सर्टिफिकेट और बायोडाटा इत्यादि तैयार करके अपने पास रख लें और इनका एक फोटो कॉपी सेट भी अपने साथ रख लें।
8- कंपनी से संबंधित जानकारी एकत्रित करें
जिस भी कंपनी में आपने नौकरी के लिए अप्लाई किया है और आप इंटरव्यू देने जा रहे हैं, उसके बारे में सारी जरूरी जानकारी एकत्रित कर लें। क्योंकि इंटरव्यू के दौरान आपसे संभवतः इससे संबंधित प्रश्न जरूर पूछे जाते हैं, और आपके उत्तर ही आपको इस पद के लिए एक गंभीर और जिम्मेदार दावेदार बनाते हैं। इसलिए आपको उस कंपनी का काम क्या है? कंपनी के प्रोडक्ट्स, कंपनी की सर्विसेज, कंपनी के टारगेट विजन और टर्नओवर आदि का सम्पूर्ण ज्ञान होना जरूरी है।
9- समय से पहले इंटरव्यू वाले स्थान पर उपस्थित हो जाएं
आपको इंटरव्यू के लिए इंटरव्यू वाली जगह समय से 10 से 15 मिनट पहले पहुंच जाना चाहिए। यदि आप लेट पहुंचते हैं, तो इससे आपके गैर जिम्मेदार होने का पता चलता है। इसलिए इंटरव्यू के लिए कभी भी लेट नहीं होना चाहिए इंटरव्यू की जगह का सही तरीके से पता कर लें और सही समय पर पहुंच जाएं।
10- सिंपल वेशभूषा में जाएं
एक अच्छी और सिंपल ड्रेस आपका कॉन्फिडेंस बढ़ाती है, साथ ही इंटरव्यू लेने वाले को भी प्रभावित करती है। आपकी वेशभूषा आपकी मेच्योरिटी दिखाती है और आप जितने ही सिंपल बनकर जाएंगे उतना ही अच्छा रहेगा। इंटरव्यू के लिए आपको हल्के रंग के कपड़े पहनने चाहिए, और हमेशा फॉर्मल ड्रेस में ही जाना चाहिए।
निष्कर्ष (Conclusion)
दोस्तों आपने पढ़ा इंटरव्यू कैसे दिया जाता है, इंटरव्यू की पूरी तैयारी कैसे करें, यदि आप उपरोक्त बताए गए पॉइंट्स अनुसार खुद को इंटरव्यू के लिए तैयार करते हैं, तो यकींन मानिये, आपको सफलता जरूर प्राप्त होगी।
यदि हमारे इस पोस्ट से जुड़े आपके कोई सवाल हैं, या हमारे लिए कोई सुझाव है, तो आप नीचे कमेंट द्वारा हमें बता सकते हैं, और यदि यह पोस्ट आपको ज्ञानवर्धक लगा है, तो इसे अपने मित्रों से भी शेयर करें, ताकि हमारा मनोबल बढ़ें और हम इसी प्रकार की उपयोगी जानकारी आपके लिए लाते रहें।
यह भी पढ़ें :-