आज के इस पोस्ट में आप जानेंगे जॉइंट अकाउंट कैसे बंद कराया जाता है, और जॉइंट अकाउंट बंद कराने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखी जाती है, Joint account close application in Hindi
आम तोर पर हम सभी के पास अपना एक सेविंग बैंक अकाउंट जरूर होता है, लेकिन कई बार हमें joint account भी खुलवाना पड़ जाता है। जॉइंट अकाउंट आम तोर पर पति-पत्नी या बिज़नेस पार्टनर्स के द्वारा खुलवाया जाता है, ताकि दोनों मिलकर उस अकाउंट का इस्तेमाल कर सकें।
जॉइंट अकाउंट में दोनों अकाउंट होल्डर्स पैसा जमा कर सकते हैं, या निकाल सकते हैं, लेकिन कई बार किन्ही कारणों के चलते यदि जॉइंट अकाउंट बंद करवाना हो, तो उसके लिए आपको अपने बैंक के ब्रांच मैनेजर को Joint account closing के लिए एक application देनी होती है। तो चलिए जानते जॉइंट अकाउंट कैसे बंद किया जाता है, और उसकी एप्लीकेशन कैसे लिखी जाती है।
जॉइंट अकाउंट बंद करवाने से पहले किन बातों का रखें ध्यान
- सबसे पहले यह सुनिश्चित कर लें की आपके अकाउंट में कोई बैलेंस बाकि ना रह जाए, यदि अकाउंट में बैलेंस बाकि है, तो उस पैसे को अपने नए अकाउंट में ट्रांसफर कर लें, या पैसा निकाल लें।
- यदि बैंक से जुड़ी कोई ट्रांसेक्शन होनी है, या किसी को चेक दिया है, वह क्लियर होना है, यानि अपने अकाउंट से जुड़े सभी काम-काज निपटा लें, उसके बाद ही अकाउंट क्लोजिंग के लिए एप्लीकेशन दें।
- बैंक से जुड़ी अपनी चेकबुक, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड इत्यादि को अपनी बैंक ब्रांच पर ले जाएं और उनका निपटान कर दें।
अकाउंट बंद कराने की एप्लीकेशन | Joint account close application in Hindi
सेवा में,
ब्रांच मैनेजर
स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया
जगदीश नगर, नई दिल्ली
तारीख/महीना/साल
विषय :- जॉइंट अकाउंट बंद करवाने हेतु एप्लीकेशन।
महोदय,
सविनय निवेदन है, में रवि प्रसाद और मेरी पत्नी सीता देवी आपकी बैंक ब्रांच के जॉइंट खाताधारक हैं, हमारा खाता संख्या xxxxxxxxxx है, जिसे हम पिछले तीन सालों से इस्तेमाल कर रहे हैं। महोदय हम आपको सूचित करना चाहते हैं, की किन्ही व्यक्तिगत कारणों की वजह से अब हम इस जॉइंट अकाउंट का इस्तेमाल नहीं करना चाहते हैं। अतः आप से अनुरोध है, की तुरंत हमारे इस खाते को बंद करवाने की कृपा करें।
खाते से जुड़ा डेबिट कार्ड, पासबुक तथा चेकबुक इस एप्लीकेशन के साथ सरेंडर कर रहे हैं। हमें विश्वास है, कि आप इस मामले में आवश्यक कदम उठाकर जल्द से जल्द हमारा अकाउंट बंद करवाने की कृपा करेंगे।
धन्यवाद
आपका विश्वासी
खाता धारक का नाम :-
खाता संख्या:-
बैंक शाखा का नाम :- दिनांक………………
हस्ताक्षर……………..
निष्कर्ष (Conclusion)
आपने जाना जॉइंट बैंक अकाउंट बंद कराने की एप्लीकेशन कैसे लिखी जाती है, Joint account Close application in Hindi, ऊपर दिखाई गई एप्लीकेशन अनुसार आप भी एप्लीकेशन लिखकर अपना जॉइंट अकाउंट बंद करा सकते हैं। यदि इस पोस्ट से जुड़े कोई सवाल हैं, तो आप हमें कमेंट द्वारा पूछ सकते हैं।
यह भी पढ़ें