You are currently viewing किस बैंक में अकाउंट खोले – 5 सबसे अच्छे ज़ीरो बैलेंस बैंक अकाउंट कौन से हैं ?
किस बैंक में अकाउंट खोले

किस बैंक में अकाउंट खोले – 5 सबसे अच्छे ज़ीरो बैलेंस बैंक अकाउंट कौन से हैं ?

यदि आप बैंक अकाउंट खुलवाने के बारे में सोच रहे हैं, लेकिन यह तैय नहीं कर पा रहे हैं, की किस बैंक में अकाउंट खोलें, तो निश्चिंत हो जाईये क्योंकि आपकी इस समस्या का समाधान इस पोस्ट में दिया गया है। आम व्यक्ति जिनकी एक तैय सिमित आय होती है, उनके मन में बैंक अकाउंट खुलवाते समय एक सवाल जरूर उठता है, की वे किस बैंक में अपना अकाउंट खुलवाएं, कौन सा बैंक उनके लिए सही होगा।

दरअसल कम और सिमित आय होने के कारण कई बार लोगों को उनके बैंक अकाउंट में मिनिमम बैलेंस मैंटेन करने में दिक्कत महसूस होती है, ऐसे में यदि बैंक भी अच्छा हो, और उनका 0 बैलेंस सेविंग अकाउंट भी खुल जाए, तो बैलेंस मैंटेन रखने की दिक्कत से बचा जा सकता है। 

तो इसी को देखते हुवे हमने यहाँ पर 5 सबसे अच्छे बैंक बताए हैं, जिनमे आप अपना 0 बैलेंस अकाउंट खुलवा कर मिनिमम बैलेंस मैंटेन रखने की चिंता से हमेशा के लिए निश्चिंत हो सकते हैं, और साथ ही साथ अच्छे ब्याज का भी लाभ ले सकते हैं। 

किस बैंक में अकाउंट खोलें ?

आज के समय में बहुत से ऐसे बड़े बैंक हैं, जिनमे सेविंग अकाउंट को मैंटेन रखने के लिए अकाउंट में 10 हजार रूपये न्यूनतम बैलेंस रखना अनिवार्य है, ऐसे में वे लोग जिनकी आय कम है, वे ना तो ऐसे किसी बैंक में अकाउंट खुलवा सकते हैं, और ना ही अकाउंट को मैंटेन रख सकते हैं। 

तो ऐसे सभी लोगों के लिए जीरो बैलेंस अकाउंट उपयुक्त होता है, क्योंकि जीरो बैलेंस अकाउंट में बैलेंस निल होने पर भी बैंक द्वारा किसी भी प्रकार का चार्ज नहीं काटा जाता है, बल्कि अकाउंट होल्डर को वे सभी सुविधाएं और लाभ भी मिलते हैं, जो एक रेगुलर सेविंग अकाउंट होल्डर को दिए जाते हैं।

दरअसल बैंकिंग के अनुभव को बेहतर करने और अधिक से अधिक लोगों को बैंकिंग के साथ जोड़ने के लिए बैंकों द्वारा जीरो बैलेंस अकाउंट खोलने की शुरुवात की गई थी, जो की कामयाब रही और आज भी लाखों लोग जीरो बैलेंस अकाउंट खुलवा रहे हैं। 

तो नीचे हमने ऐसे 5 बड़े बैंको की जानकारी दी है, जिनमे आप अपना जीरो बैलेंस अकाउंट खुलवा सकते हैं, और बचत के साथ बैंकिंग का आनंद ले सकते हैं। (5 zero balance bank account opening)

5 सबसे अच्छे बैंक अकाउंट कौन से हैं ?

5 best बैंक अकाउंट की list जिनमे आप अकाउंट खुलवा सकते हैं।  

(1) (SBI) स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया का (BSBDA) बेसिक सेविंग बैंक डिपाजिट अकाउंट। 

SBI जो की देश का सबसे बढ़ा, पुराना और भरोसेमंद बैंक है, इसमें जीरो बैलेंस अकाउंट खुलवाने पर बैंक द्वारा आपसे किसी भी प्रकार की फीस या चार्ज नहीं लिया जाता है, और साथ ही इसमें पैसा डिपॉजिट करने की कोई न्यूनतम या अधिक्तम लिमिट भी नहीं रखी गई है। इसमें बैंक द्वारा खाताधारक को RuPay debit/ATM card जारी किया जाता है, और साथ ही डेबिट कार्ड पर सालाना चार्ज भी नहीं देना होता है।

इसमें वही ब्याज मिलता है, जो की एक रेगलर SBI अकाउंट पर दिया जाता है, वर्तमान में 2.70% फीसदी का सालाना ब्याज दिया जा रहा है। इस बैंक अकाउंट पर आपको महीने में 4 कैश विथड्रॉवल्स बिलकुल मुफ्त दिए जाते हैं, जो की आप किसी भी SBI या दूसरे एटीएम से पैसा निकाल सकते हैं, और साथ ही खाताधारक को इसमें नेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग जैसी सुविधा का भी लाभ मिलता है।

(2) कोटक महिंद्रा का 811 डिजिटल बैंक अकाउंट।  

यह कोटक महिंद्रा बैंक का 811 लाइट सेविंग अकाउंट है, इस अकाउंट को घर बैठे 5 मिनट के भीतर डिजिटल माध्यम से खोला जा सकता है। यह एक जीरो बैलेंस अकाउंट है, जिसमे आपको बैलेंस मैंटेन करने की जरुरत नहीं होती है। इसमें खाताधारक को कोई भी फिजिकल कार्ड नहीं दिया जाता है, बल्कि डिजिटल माध्यम से ही पेमेंट की जा सकती है। यह अकाउंट एक साल के लिए वैलिड रेहता है, जिसे बाद में 811 एज सेविंग अकाउंट में बदला जा सकता है। कोटक महिंद्रा बैंक में आपको 4 फीसदी तक का सालाना ब्याज मिल जाता है। 

(3) आई डी एफ सी (IDFC) फ्यूचर फर्स्ट (BSBDA) अकाउंट। 

आई डी एफ सी BSBDA अकाउंट एक जीरो बैलेंस अकाउंट है, जो की खाताधारक को सभी बुनियादी बैंकिंग सुविधाएं प्रदान करता है। इस बैंक अकाउंट को सिंगल और जॉइंट दोनों तरह से खुलवाया जा सकता है, लेकिन यदि किसी दूसरे बैंक में आपका BSBDA अकाउंट खुला हुवा हो, तो ऐसी स्थिति में आप आई डी एफ सी प्रथम अकाउंट नहीं खुलवा सकते हैं।

आई डी एफ सी प्रथम अकाउंट खुलवाने पर खाताधारक को कोई अकाउंट ओपनिंग चार्ज या एनुअल चार्ज नहीं देना पड़ता है, बल्कि खाताधारक को फ्री rupay डेबिट कार्ड, ATM ट्रांसेक्शन, इंटरनेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग इत्यादि सभी बुनियादी सुविधाएं प्रदान की जाती है। आई डी एफ सी सेविंग अकाउंट में लगभग 5 फीसदी तक का सालाना ब्याज मिलत है।  

(4) आर बी एल (RBL) बैंक बेसिक सेविंग अकाउंट। 

RBL बैंक का बेसिक सेविंग अकाउंट एक ज़ीरो बैलेंस अकाउंट है, जिसे खुलवाने पर कोई भी अकाउंट ओपनिंग चार्ज नहीं लगता है, और ना ही अकाउंट में मिनिमम बैलेंस मैंटेन करना अनिवार्य है। बल्कि खाताधारक को सभी बुनियादी सुविधाएं जैसे RBL में अनलिमिटेड ATM ट्रांसेक्शन, फ्री RuPay डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग, NEFT, RTGS जैसी सभी सुविधाएं दी जाती हैं। इसमें लगभग 7 फीसदी सालाना तक का इंटरेस्ट मिल जाता है। 

(5) इंडसइंड बैंक जीरो बैलेंस अकाउंट। 

इंडस इजी अकाउंट एक ज़ीरो बैलेंस बेसिक सेविंग बैंक अकाउंट है, जिसे घर बैठे विडिओ KYC के द्वारा कुछ ही पलों के भीतर खुलवाया जा सकता है। यह बैंक आपको अपनी पसंद का अकाउंट नंबर चुनने की सुविधा प्रदान करता है, तथा इसमें आपको ना तो मिनिमम बैलेंस मैंटेन करने की आवश्यकता पड़ती है, और ना ही कोई मैंटेनैंस चार्ज देना होता है। यह अकाउंट आपको एटीएम कार्ड लेने या ना लेने का विकल्प प्रदान करता है, साथ ही इसमें ऑनलाइन बैंकिंग, NEFT, RTGS की सुविधा भी उपलब्ध है। इस सेविंग अकाउंट में लगभग 4 फीसदी सालाना तक का ब्याज मिलता है। 

निष्कर्ष

दोस्तों आपने 5 सबसे अच्छे जीरो बैलेंस बैंक अकाउंट के बारे में पढ़ा, और उनके फायदों को भी जाना। हमें उम्मीद है, अब आपको इस सवाल का जवाब मिल गया होगा की किस बैंक में अकाउंट खोलें ? यदि यह जानकारी अच्छी लगी है, तो इसे दूसरों को भी शेयर करें, और यदि इस पोस्ट से संबंधित आपको कोई सवाल है, तो आप कमेंट द्वारा हमसे पूछ सकते हैं। 

 

यह भी पढ़े :-

 बैंक से गोल्ड लोन कैसे लें ?

Leave a Reply