You are currently viewing किसी को दिल से कैसे निकालें | किसी को भुलाने का आसान तरीका
किसी को दिल से कैसे निकालें

किसी को दिल से कैसे निकालें | किसी को भुलाने का आसान तरीका

हेलो दोस्तों हमारी आज की ब्लॉग पोस्ट मे आपका स्वागत है। आज हम आपके लिए एक महत्वपूर्ण विषय पर बेहतरीन जानकारी लेकर आये हैं, जिसमे हम बात करने वाले हैं ” किसी को दिल से कैसे निकालें। दोस्तों आप में से लगभग सभी लोगों ने प्यार तो किया ही होगा और कुछ लोगों का दिल भी जरूर टूटा होगा, आपको उस इंसान से दूर होना पड़ा होगा जिससे आप खुद से ज्यादा प्यार करते थे, जिसके साथ आप अपनी जिंदगी जीना चाहते थे।

लेकिन जब दिल टूटता है, किसी का साथ छूटता है, तो इंसान बुरी तरह से टूट जाता है, वह खाना, हॅसना, बोलना सब कुछ भूल सा जाता है, और खुद को उस व्यक्ति की यादों मे भुला देता है, और अपनी लाइफ मे आगे बढ़ने का रास्ता नहीं ढूंढ पता है।

ऐसे में व्यक्ति चाहता तो है, की वह जल्दी से जल्दी इस दर्द से बाहर निकले, लेकिन ऐसी कंडीशन से बाहर आने मे वक़्त लगता है, और यदि आपका भी प्यार में दिल टुटा है, तो आपको भी खुद को थोड़ा वक्त देना होगा, और अपनी लाइफ मे कुछ बदलाव करके आप भी जल्दी ही उनकी यादों और अपने दर्द से उभर सकते हैं, या उस दर्द से बाहर निकल सकते हैं।

ऐसे में अक्सर हम सोचते हैं, की क्या हम कभी उस इंसान को भुला सकते हैं, जिसके लिए हमारी भावनाएं रियल थी, और सबसे महत्वपूर्ण प्रश्न यह कि हम उस इंसान को दिल से कैसे निकालें, जिस से हम इतना प्यार करते हैं?

दोस्तों यदि आपके साथ भी यह हुआ है, और आपको भी यह जानना है, कि किसी को दिल से कैसे निकालें? तो हमारे इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें, क्योंकि आज के इस आर्टिकल में हम आपको अपने प्यार को भूलाने के कुछ आसान तरीके बताने वाले हैं, जिन्हें अपनाकर आप किसी की यादों को अपने दिल से आसानी से निकाल सकेंगे। 

किसी को दिल से कैसे निकालें

दोस्तों आप सब ने सुना ही होगा कि हर दिन एक सा नहीं होता है, और हर सुबह एक नई उम्मीद लेकर आती है। यदि आप अपने दर्द से निकलकर खुशी पाना चाहते हैं, तो आपको अपनी लाइफ में आगे बढ़ना होगा और अपने बीते हुए कल को भूलना होगा। इसलिए आज हम आपको आपके दिल के सबसे करीबी व्यक्ति को भूलने के लिए कुछ आसान तरीके बताने जा रहे हैं, जो शायद ऐसी कंडीशन आने पर आपकी मदद कर सकें।

1- ऐसी सभी चीजों को खुद से दूर करें जो आपको उनकी याद दिलाती हैं। 

उस व्यक्ति से जुड़ी उन सभी चीजों से दूरी बनाएं जो आपको उस व्यक्ति की याद दिलाती हैं, क्योंकि अगर आपके पास उनकी दी कोई ऐसी वस्तु होगी जो आपको बार-बार उनकी याद दिलाती है, तो ऐसे में आप कभी भी उस व्यक्ति को भूल नहीं पाएंगे और हमेशा उसे याद करते रहेंगे। तो आप उन सभी चीजों को खुद से इतना दूर करें, की फिर कभी वह चीजें आपको दिखे ही ना। 

2- अकेले रहने से बचें। 

अगर आपको किसी व्यक्ति को अपने दिलों-दिमाग से निकालना है, तो आप अकेले रहने से बचें क्योंकि जितना आप अकेले रहेंगे आपको उनका ख्याल सताता रहगा और आप उन्हें भूलना तो दूर उनके लिए और बेचैन हो जायेंगे। इसलिए जितना हो सके अकेले रहने से बचें, और अपनी फैमिली या फ्रेंड के साथ समय बिताएं।

3- जितना हो सके खुद को बिजी रखें। 

वह कहावत तो आपने सुनी ही होगी, खाली दिमाग शैतान का घर होता है, और अगर आप खाली रहेंगे तो आपके मन में उनके ख्याल आते रहेंगे और ऐसे में आप उन्हें भुला नहीं पाएंगे। यदि आप किसी की यादों से बाहर निकलना चाहते हैं, उन्हें अपने दिल से निकालना चाहते हैं, तो आपको खुद को बिजी रखना होगा ताकि आपको किसी और के लिए सोचने का समय ही ना मिल सके।

4- नए लोगों से मिलिए। 

ऐसे समय में हमें नए-नए लोगों से मिलना चाहिए उनसे बातचीत करनी चाहिए। नए लोगों से मिलकर हमें बहुत कुछ सीखने को मिलता है, और कुछ लोगों से मिलकर और बात करके आपको बहुत खुशी मिलती है। तो आप नए लोगों के साथ मित्रता करें उनके साथ समय बिताएं, और उनसे अपने दिल की बात शेयर करें, हो सकता है, वे आपकी कुछ मदद कर पाए या फिर आपको कोई ऐसा रास्ता मिल जाए जिससे आप अपने दर्द को भूल पाए।

5- पर्सनल व सोशल दोनों ही कॉन्टैक्ट्स से उन्हें ब्लॉक करें। 

जिसे आप भुलाना चाह रहे हैं, उसके सारे पर्सनल और सोशल कांटेक्ट ब्लॉक करके उन्हें हर जगह से हटा दीजिए। अपने फोन से उनके कांटेक्ट और सोशल कांटेक्ट को डिलीट कर दीजिए। यदि आप ऐसा नहीं करेंगे तो आप हमेशा उनसे बात करने की कोशिश करते रहेंगे और ऐसे में आपके लिए उन्हें भुलाना काफी मुश्किल होगा, इसलिए आप उन्हें अपने हर एक कॉन्टेक्ट्स से हटा दें। 

6- नई-नई चीजें सीखें। 

ऐसी चीजों में अपना ध्यान लगाएं जिससे आपको फायदा भी हो और जिसे करने में आप का मन भी लगे, या ऐसी सिचुएशन में आप कोई नई स्कील भी डेवलप कर सकते हैं, जिसे आप हमेशा से करना चाहते थे। ऐसा करने पर आप कुछ नया भी सीख पाएंगे और व्यस्त भी रहेंगे, जिससे आपको किसी दूसरे के बारे में सोचने का समय ही नहीं मिल पाएगा। यह एक आसान तरीका है, किसी को दिल से निकालने का और अपना करियर बनाने का।

7- अपने लिए जीना सीखें अपने आप से प्यार करें। 

आपने भी अपनी लाइफ में ऐसे लोग देखे होंगे जो खुद से प्यार करते हैं, खुद के लिए जीते हैं, उन्हें किसी दूसरे से कोई मतलब नहीं होता है। उन्हें कोई क्या है? कैसा है? क्या कर रहा है? किसी की कोई परवाह नहीं होती है। वह बस अपने आप में मगन रहते हैं, अपने आप में खुश रहते हैं।

तो बस आपको भी खुद से प्यार करना सीखना होगा, और दूसरों को भूल कर खुद के लिए जीना सीखना होगा। अपना अच्छा बुरा पेहचानना होगा और जब आप ही सब कुछ सीख जाओगे तो आप किसी भी व्यक्ति को आसानी से भूल सकते हो। ऐसे मैं आपको किसी व्यक्ति की किसी भी बात का या किसी भी चीज का बुरा नहीं लगेगा, क्योंकि आप अपनी खुशी, अपना अच्छा, समझते हैं, तो आप कभी किसी और की वजह से उदास नहीं रहेंगे। 

8- अपने आप को मोटिवेटेड रखें। 

ऐसे हालातों में अपने आप को मोटिवेट रखना इतना आसान नहीं होता, लेकिन अगर ठान लिया जाए तो इतना मुश्किल भी नहीं होता है। अगर आप मोटिवेटेड रहेंगे तो आप किसी भी चीज को बहुत आसानी से दूर कर पाएंगे। माना ऐसे हालातों मे खुद को मोटिवेटड रखना थोड़ा मुश्किल होता है, लेकिन जिसने ये कर लिया, वो खुद को जीरो से हीरो बना सकता है। अक्सर चोट खाये हुए इंसान इतिहास रच जाते हैं, और खुद को इतना काबिल बना लेते हैं, कि उसको छोड़ने वाला इंसान एक दिन उसे देख कर अपनी करनी पर पछताता हैं।

9- अपनी जिंदगी में आगे बढ़ें। 
अपने बीते हुए कल से निकलकर आपको अपने जीवन में आगे बढ़ना चाहिए। इसके लिए आप कोई जॉब कर सकते हैं, अपनी हॉबी को निखार सकते हैं, या फिर आप जो भी अपनी लाइफ में अचीव करना चाहते हैं, उसके लिए प्रयास कर सकते हैं। इस तरीके से आप अपने काम में बिजी रहेंगे और आपको किसी और के लिए सोचने की जरूरत ही नहीं पड़ेगी।  

निष्कर्ष (Conclusion)

दोस्तों अपने आज के इस आर्टिकल में हमने आपको “किसी को दिल से कैसे निकालें” के बारे में जानकारी दी है, ऊपर बताए गए इन तरीकों को अपनाकर अपने सच्चे प्यार को भुलाया जा सकता है, और यह उपाय आपके दुःख और दर्द की यादों को भुलाने में मददगार साबित हो सकते हैं। हम आशा करते हैं, आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी पसंद आई होगी और यह आपके लिए हेल्पफुल रही होगी। 

यह भी पढ़ें :-

खुश रहने का तरीका 

जीवन एक संघर्ष क्यों है। 

Leave a Reply