You are currently viewing बैंक में KYC कैसे करें – बैंक में KYC Update करने का तरीका
बैंक में KYC कैसे करें

बैंक में KYC कैसे करें – बैंक में KYC Update करने का तरीका

इस पोस्ट में आप जानेंगे बैंक में KYC कैसे करें, तथा बैंक में KYC करने के ऑनलाइन और ऑफलाइन तरीके क्या हैं। आज के समय में लगभग सभी के पास अपना एक बैंक अकाउंट है, और जन धन योजना के चलते तो देश भर में करोड़ों नए बैंक अकाउंट खोले गए हैं। ऐसे में एक बैंक को अपने अकाउंट होल्डर की जानकारी को अपडेट रखने या उसकी पेहचान सुनिश्चित करने के लिए समय-समय KYC (Know your customer) update की जरुरत पड़ती है।

यह भी होता है, की कई बार अकाउंट होल्डर द्वारा बैंक को दी गई उसकी जानकारी और KYC के लिए दिए गए दस्तावेजों के बीच फर्क दिखाई देता है, तो ऐसी कंडीशन में भी बैंक अपने अकाउंट होल्डर को KYC अपडेट के लिया केहता है, या उनसे संपर्क करता है। ऐसे में कई लोगों के मन में यह सवाल उठता है, की आख़िर वे बैंक में KYC कैसे करें, या बैंक में KYC update करने का तरीका क्या है, तो चलिए जानते हैं, बैंक में घर बैठे KYC कैसे की जा सकती है। 

KYC किसे कहते हैं

बैंक में KYC कैसे की जाती है, यह समझने से पेहले चलिए जानते हैं, KYC क्या होता है। KYC का फुल फॉर्म होता है, (Know your customer) यानि अपने ग्राहक को जानों। KYC बैंक द्वारा अपने ग्राहक की पेहचान (identity) को वेरीफाई करने की एक प्रक्रिया है, यानि KYC के द्वारा बैंक अपने ग्राहक के पते (Address) और उनकी पेहचान (Identity) की जानकारी प्राप्त करता है, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके की अकाउंट होल्डर बैंक द्वारा दी जा रही सेवाओं का कोई गलत इस्तेमाल ना कर सके। 

KYC कब किया जाता है

आमतोर पर बैंक अकाउंट या FD खोलते समय KYC प्रक्रिया की जाती है, और समय-समय पर ग्राहक के दस्तावेजों को अपडेट रखने के लिए भी बैंक द्वारा KYC check की प्रक्रिया की जाती है। 

बैंक में KYC कैसे करें

(RBI) रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया द्वारा सन 2004 से ही देश के सभी बैंकों थता वित्तीय संस्थानों के लिए यह अनिवार्य किया गया है, की वे अपने ग्राहकों की KYC करे, ताकि कोई भी व्यक्ति जो किसी भी प्रकार की ट्रांसेक्शजन यानि वित्तीय लेनदेन करता है, उसका KYC हुवा हो, यानि बैंक के पास ग्राहक का पता और पेहचान हो। 

इसीलिए जब आप पेहली बार बैंक में अपना अकाउंट खुलवाते हैं, तो अनिवार्य रूप से आपका KYC किया जाता है, साथ ही हर 2 या 3 साल बाद भी बैंक द्वारा KYC अपडेट के लिए ग्राहक को कहा जाता है, और कई बार जब आप अपने किसी दस्तावेज में खुद से जुड़ी कोई जानकारी बदलवाते हैं, तो उस कंडीशन में भी आपको अपने बैंक में KYC Update करना अनिवार्य होता है। यह सब इसलिए ताकि बैंक के पास उसके ग्राहक से जुड़ी नवीनतम जानकारी उपलब्ध हो। 

बैंक में KYC करने के दो तरीके हैं, पेहला है, ऑफलाइन और दूसरा ऑनलाइन तरीका है, तो चलिए KYC update के दोनों तरीकों को समझते हैं। 

ऑफलाइन KYC अपडेट 

ऑफलाइन तरीके से KYC करने के लिए आपको अपने डाक्यूमेंट्स (पैन कार्ड और आधार कार्ड) की कॉपी और ओरिजनल लेकर अपनी बैंक ब्रांच में जाना होगा, जहाँ से आप KYC फॉर्म प्राप्त करेंगे और फिर KYC फॉर्म में पूछी गई जानकारी को पूरा सही-सही भरकर अपने डाक्यूमेंट्स के साथ जमा करवा देंगे, जिसके बाद बैंक द्वारा 24 घंटे के भीतर आपका KYC अपडेट कर दिया जाएगा। KYC की इस प्रक्रिया को आम तोर पर नया अकाउंट खुलवाने पर किया जाता है। 

ऑनलाइन KYC अपडेट  

जब कोई नया बैंक अकाउंट खुलवाता है, तो वहाँ पर वीडियो कालिंग द्वारा वह KYC अपडेट करवा सकता है, लेकिन इसके लिए अच्छी इंटरनेट कनेक्टिविटी की आवश्यकता होती है। वीडियो KYC में बैंक executive वीडियो कालिंग के माध्यम से आपके डॉक्यूमेंट चेक करेगा जिसके बाद आपका KYC कर दिया जाएगा। 

वैसे आम तोर पर ऑनलाइन KYC अपडेट करने के दो मुख्य तरीके हैं, पेहला तरीका है, जिसमे आप अपने सभी डाक्यूमेंट्स को Scan कर और उन्हें PDF में बदलकर बैंक में रेजिस्टर्ड अपनी ईमेल आईडी से बैंक की ऑफिसियल ईमेल आईडी पर उन डाक्यूमेंट्स को भेज सकते हैं। ध्यान रहे ईमेल पर अपना अकाउंट नंबर और अकाउंट से जुड़ी बाकि जानकारी भी टाइप कर दें, जिसके एक हफ्ते के भीतर आपका KYC अपडेट हो जाएगा।   

दूसरा तरीका निम्नलिखित है। 

  1. बताए गए इस तरीके से KYC करना काफी आसान है, इसके लिए आपको अपने इंटरनेट बैंकिंग अकाउंट पर लॉगिन करना होगा।
  2. जिसके बाद वहाँ पर KYC के विकल्प पर जाकर KYC फॉर्म को सेलेक्ट करना है।
  3. अब अपने आधार कार्ड से जुड़ी जानकारी डालनी होगी, ध्यान रहे आधार के साथ आपका मोबाइल नंबर लिंक होना चाइये।
  4. अब आधार से जुड़ी जानकारी डालने के बाद आधार से जुड़े नंबर पर आपको OTP प्राप्त होगा।
  5. पूछे गए स्थान पर प्राप्त OTP को डालकर एप्लीकेशन प्रोसेस को submit करना होगा।
  6. सब सही होने और UIDAI द्वारा वेरिफिकेशन पूरा होने के बाद, बैंक में KYC अपडेट का अनुरोध स्वीकार हो जाएगा। 

उदाहरण के तोर पर यदि आपका बैंक अकाउंट SBI में है, तो आप ऑनलाइन KYC अपडेट करने के लिए SBI नेट बैंकिंग पर लॉगिन करें, और फिर My account & profile के ऑप्शन पर क्लिक कर दें। इसके बाद आपको नीचे Update KYC का ऑप्शन नजर आएगा उस पर क्लिक करें। अब अपना account सेलेक्ट कर submit के ऑप्शन पर क्लीक कर दें, और फिर KYC फॉर्म में पूछी गई जानकारी को सही भरकर आप अपना KYC अपडेट कर सकते हैं। 

ध्यान रहे ऊपर बताई गई KYC प्रक्रिया बैंक अनुसार थोड़ा अलग हो सकती है। 

बैंक में KYC डाक्यूमेंट्स की लिस्ट

बैंक को अपनी पेहचान और पते की जानकारी देने के लिए निम्नलिखित डाक्यूमेंट्स जमा किए जा सकते हैं। बताए गए इन डाक्यूमेंट्स द्वारा बैंक आपके पते और पेहचान की प्रमाणिकता को चेक करता है। 

  • आधार लेटर/कार्ड
  • पैन कार्ड
  • वोटर आई डी
  • पासपोर्ट
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • नरेगा कार्ड 

KYC करना क्यों जरुरी है

KYC करने से बैंक के पास आपके पते और पेहचान की नीवनतम जानकारी उपलब्ध हो जाती है, जिससे बैंक यह सुनिश्चित कर पाता है, की आप यानि ग्राहक बैंक सेवाओं के माध्यम से पैसे से संबंधित कोई फ्रॉड या मनी लॉन्डरिंग जैसी अवैध गतिविधि तो नहीं कर रहे हैं।  

निष्कर्ष (Conclusion)

आपने KYC करने की प्रक्रिया तथा KYC के लिए आवश्यक दस्तावेजों के बारे में भी जाना। उम्मीद है, अब आप जान गए होंगे की बैंक में KYC कैसे करें और KYC करने के क्या माध्यम है। यदि इस पोस्ट से जुड़े आपके कोई सवाल हैं, तो आप नीचे कमेंट करके हमसे पूछ सकते हैं, यदि आपको जानकारी अच्छी लगी है, तो इसे अपने दोस्तों से भी शेयर करें। 

यह भी पढ़ें :-

बैंक में अकाउंट कैसे खुलवाएं 

बैंक में पैसा कैसे डिपोजिट करें 

 

 

Leave a Reply