You are currently viewing लॉजिस्टिक पार्क क्या होता है? भारत में कितने लॉजिस्टिक्स पार्क हैं
लॉजिस्टिक पार्क क्या होता है

लॉजिस्टिक पार्क क्या होता है? भारत में कितने लॉजिस्टिक्स पार्क हैं

जिस तेजी के साथ देश भर में राष्ट्रिय राजमार्गों की हालत को दुरुश्त करने का काम किया जा रहा है, नए एक्सप्रेसवे तथा हाईवे डेवलप किये जा रहे हैं, ट्रैन, एयरपोर्ट इत्यादि हर एक क्षेत्र का तेजी के साथ विकाश हो रहा है, और इसके साथ-साथ नए मल्टी मॉडल लॉजिस्टिक पार्क भी बनाए जा रहे हैं। ऐसे में कई लोगों के मन में सवाल है, की आख़िर यह लॉजिस्टिक पार्क क्या होता है? और भारत में कितने लॉजिस्टिक पार्क बनाए जा रहे हैं? तो आज के इस पोस्ट में हम लॉजिस्टिक पार्क क्या है, और इनका क्या उपयोग है, इसके बारे में जानेंगे। 

दरअसल भारत सरकार द्वारा भारतमाला परियोजना के तहत देश भर में आधुनिक मल्टीमॉडल लॉजिस्टिक पार्क (MMLP) बनाने की दिशा में शुरुवात की गई है, जिसमे से पेहले फेज में कुछ लॉजिस्टिक पार्क पर अभी कार्य चल रहा है। 

लॉजिस्टिक पार्क क्यों बनाए जाते हैं?

यह तो आप जानते ही होंगे की लॉजिस्टिक प्रक्रिया के द्वारा कच्चे माल व खाद्य वस्तुओं को देश के एक कोने से दूसरे कोने तक ट्रांसपोर्ट के माध्यम से पहुँचाया जाता है। इस दौरान ट्रांसपोर्टेशन में लगने वाला समय, कीमत, माल का स्टोरेज इत्यादि ऐसे ढेरों कारक होते हैं, जिनसे माल की कीमत प्रभावित होती है, इसमें मैनपावर भी अधिक लगता है, कई बार माल ख़राब हो जाता है, और समय पर माल उपलब्ध भी नहीं हो पाता है, और इन्ही सब समस्याओं को देखते हुवे मल्टी मोड लॉजिस्टिक पार्क बनाए जाते हैं।

लॉजिस्टिक पार्क क्या होता है? Logistic Park In Hindi

लॉजिस्टिक पार्क को खास तोर पर लॉजिस्टिक ऑपरेशन्स के लिए डेवलप किया जाता है, यह लॉजिस्टिक पार्क अत्याधुनिक सुविधाओं के साथ लॉजिस्टिक संबंधित सभी जरूरतों की पूर्ति करते हैं। इनमे माल के भंडारण के लिए एडवांस सिस्टम से युक्त कोल्ड स्टोरेज उपलब्ध कराए जाते हैं, जिनमे की लंबे समय के लिए माल को स्टोर किया जा सकता है। 

ऐसे में जब स्थानीय स्तर पर माल की आवश्यकता होती है, तो इन्ही लॉजिस्टिक पार्क से माल को सप्लाई कर दिया जाता है, ऐसे में ना सिर्फ सही समय पर माल की उपलब्धता हो जाती है, बल्कि माल की कीमत भी काफी कम हो जाती है। इतना ही नहीं बल्कि मल्टी मोड ट्रांसपोर्टेशन से संबंधित सुविधाएं जैसे की पार्किंग, गैराज तथा मकेनिक की सुविधा, पेट्रोल पंप, गोदाम, ट्रांसपोर्टर्स और श्रमिकों के लिए ठहरने, खाने की सुविधा इत्यादि सभी जरूरतों को देखते हुवे लॉजिस्टिक पार्क को डेवलप किया जाता है। 

आपको बताते चलें की भारत में लॉजिस्टिक पार्क का यह प्रोजेक्ट पीपीपी मॉडल यानि पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप के तेहत किया जा रहा है। लॉजिस्टिक पार्क को शहर के बाहरी हिस्सों में बनाया गया है, जिससे खास तोर पर बड़े शहरों में वस्तुओं की भारी मांग को समय पर पूरा किया जा सके, और इसका असर ना सिर्फ माल की उपलब्धता और कीमतों पर ही होगा बल्कि सड़क पर वाहनों की बढ़ती भीड़ पर भी इससे थोड़ा कमी आएगी।  

लॉजिस्टिक पार्क से सप्लाई चैन पर क्या प्रभाव पड़ता है

दरअसल दुनिया के विकसित देशों की तुलना में भारत में लॉजिस्टिक यानि की माल के सप्लाई, ट्रांसपोर्टेशन में काफी अधिक खर्च आता है, जहाँ पर यह खर्च लगभग 14 से 16 प्रतिशत का है, जो की दूसरे विकसित देशों की तुलना में काफी अधिक है। किसी भी देश के विकाश के लिए उसका लॉजिस्टिक सिस्टम का बेहतर होना बहुत जरुरी है, इसी के चलते भारत में भी लॉजिस्टिक पर आने वाले इस खर्च को कम करने की दिशा में नए एक्सप्रेसवे, और मल्टी मॉडल लॉजिस्टिक पार्क बनाए जा रहे हैं, जहाँ पर हर प्रकार के ट्रांसपोर्टेशन से आने वाले माल के स्टोरेज की व्यवस्था की जाएगी। 

लॉजिस्टिक पार्क होने से माल का स्टोरेज सिस्टम बेहतर हो जाएगा, ट्रांसपोर्टेशन बेहतर होगा यानि सही समय पर माल एक शहर से दूसरे शहर पहुंचेगा, छोटे और मध्यम वर्ग के व्यापारियों के लिए भी ना सिर्फ राष्ट्रिय बल्कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर व्यापार करना आसान हो जाएगा, और इस सब के होने से निश्चित तोर पर supply chain पर बेहतर प्रभाव पड़ेगा। 

भारत में कितने लॉजिस्टिक पार्क बनाए जाएंगे?

इस परियोजना के तहत भारत में 35 मल्टी मॉडल लॉजिस्टिक पार्क स्थापित करना तैय किया गया है, जिसमे से फेज-1 में नागपुर (महाराष्ट्र) बंगलुरु (कर्नाटका) और चेन्नई (तमिलनाडु) में यह लॉजिस्टिक पार्क तैयार किए जाएंगे, जिनमे से नागपुर और चेन्नई में 2024 तक यह MMLP तैयार करने का लक्ष्य तैय किया गया है। 

नोट

आपने पढ़ा लॉजिस्टिक पार्क क्या होता है? लॉजिस्टिक पार्क क्यों बनाए जाते हैं, और लॉजिस्टिक पार्क बनने से सप्लाई चैन पर क्या प्रभाव पड़ेगा। हमें उम्मीद है, दी गई यह जानकारी आपको अच्छी लगी होगी, यदि जानकारी आपको अच्छी लगी है, तो इसे दूसरों को भी शेयर करें। 

Leave a Reply