You are currently viewing Apne Love Ko Birthday Wish Kaise Kare | प्यार को बर्थडे विश कैसे करें
love ko birthday wish kare

Apne Love Ko Birthday Wish Kaise Kare | प्यार को बर्थडे विश कैसे करें

प्यार (Love) करने वालों के लिए एक दूसरे का birthday बहुत ही खास होता है, जब वे अपने Love को विश करने और स्पेशल फील कराने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं, तो इस पोस्ट में हमने अपने प्यार को बर्थडे विश करने का तरीका बताया है, और यह भी बताया है, के किस प्रकार आप अपने बॉयफ्रेंड या गर्लफ्रेंड को बर्थडे विश करके इम्प्रेस कर सकते हैं, तो चलिए जानते हैं, Apne love ko birthday wish kaise kare  

दोस्तों अपना जन्मदिन हर किसी के लिए बहुत ही खास दिन होता है, क्योंकि यह हमें अपने चाहने वालों से मिलने, जश्न मनाने, बीते हुवे सालों को याद करने और आने वाले समय के बारे में विचार करने का मौका देता है। आपका पूरा साल भले ही कैसा भी गया हो, आप अपने करीबियों के साथ हँसे हों, रोए हों, उनसे लड़े हों, लेकिन साल का यह दिन आपको फिर से एक दूसरे के करीब आने का मौका देता है, और birthday तब और अधिक खास हो जाता है, जब वह आपके Love का हो।    

बर्थडे को lovers के लिए स्पेशल इस लिए भी माना जाता है, क्योंकि इस special day पर आपके पास अपने प्यार को एक्स्ट्रा स्पेशल फील कराने का पूरा मौका होता है, आप उन्हें महसूस करा सकते हैं, की आपके जीवन में उनकी कितनी अहमियत है। 

तो यहाँ पर अपने प्यार को बर्थडे विश करने के कुछ चुनिंदा birthday wishing message दिए गए हैं, जिनमे से किसी एक को चुनकर आप अपने अनुसार उसमे बदलाव कर अपने प्यार को Wish कर सकते हैं। यकीन मानिये दिल से भेजा गया आपका एक मैसेज आपके बॉयफ्रेंड या गर्लफ्रेंड को Impress करने के लिए काफी है, क्योंकि कई बार एक Sweet सा मैसेज जो काम कर सकता है, वो कोई मेहंगा तोहफा नहीं कर पाता है। 

Apne love ko birthday wish kaise kare

अपने Love को Birthday wish करने के best 5 तरीके।  

उनसे मिलकर या वीडियो कॉल द्वारा विश करें :- हो सके तो उनसे मिलकर या वीडियो कॉल कर अपने दिल में मौजूद उनके लिए जो भी emotions हैं, उन इमोशंस के साथ उन्हें Wish करें, और बताएं की आपके जीवन में उनकी कितनी अहमियत है, और यह दिन आपके लिए कितना special है। 

बर्थडे केक काटकर विश करें :- आप उनके लिए एक unique केक डिज़ाइन करवा सकते हैं, जिसमे उनका नाम और I LOVE YOU लिखा हो, और बर्थडे के दिन उस केक को लेकर उनसे मिलने जाएं और दोनों सेलिब्रेट करें। यह उनके लिए एक surprise तो होगा ही साथ ही यह दिन आप दोनों के लिए यादगार बन जाएगा। 

ग्रीटिंग कार्ड दे कर विश करें :- ग्रीटिंग कार्ड का उपयोग बहुत पहले से चला आ रहा है, और आज भी उनका उतना ही महत्व है। आप एक beautiful सा कार्ड बाजार से खरीदें, जिसमे कुछ अच्छा लिखकर उन्हें Birthday wish करें और साथ ही एक स्वीट सा लेटर भी उसके साथ जोड़ दें। उस लेटर में लिखें की वो आपके लिए कितने खास हैं, और आपके जीवन में उनका क्या Importance है, यह सब करके आप उन्हें special feel करा सकते हैं। 

वीडियो भेजकर बर्थडे विश करें :- यदि किसी कारण आप उनसे नहीं मिल पाते हैं, तो एक स्वीट सा वीडियो रिकॉर्ड करके भी आप उन्हें Birthday wish कर सकते हैं। उस वीडियो में उनके प्रति जो भी आपके emotions हैं, उन्हें बताएं और उन्हें उस दिन की ढेरों सुभकामनाएँ भेजें। 

उन्हें प्रोपोज़ करके विश करें :- बर्थडे अपने Love को प्रोपोज़ करने का सबसे अच्छा दिन होता है, यदि आप दोनों एक दूसरे को चाहते हैं, लेकिन आपने अपना प्यार कभी जाहिर नहीं होने दिया है, तो आपके लिए उनका बर्थडे उन्हें प्रोपोज़ करने का सबसे अच्छा दिन है। आप उन्हें बर्थडे विश करने के साथ-साथ propose भी कर सकते हैं, जो की उनके लिए बर्थडे का सबसे खूबसूरत गिफ्ट होगा। 

तो कुछ इस प्रकार आप अपने Love को birthday wish कर सकते हैं, निश्चित तोर पर ऊपर बताए गए तरीके आपके लिए helpful साबित होंगे। 

Apne Love ko birthday wish karne ke message

Apne Love Ko Birthday Wish Kaise Kare | प्यार को बर्थडे विश कैसे करें

अपने जान-पेहचान में तो आप सिर्फ Happy birthday बोल कर काम चला सकते हैं, लेकिन यहाँ पर बात अपने प्यार की हो रही है, तो सिर्फ जन्मदिन मुबारक बोल देने से काम नहीं चलेगा, बल्कि कुछ स्वीट मैसेज के साथ यदि आप birthday wish करते हैं, तो बात कुछ अलग हो जाती है। तो नीचे कुछ इसी प्रकार के 10 Sweet birthday wishing messages दिए गए हैं, जिन्हे बोलकर या भेजकर आप अपने प्यार को बर्थडे विश कर सकते हैं। 

(May your wishes come true, and your day be as beautiful as you)
:- आपकी इच्छाएं पूरी हों और आपका दिन भी आपके जितना ही खूबसूरत हो यही मेरी कामना है। 

(May your birthday bring you as much happiness as you bring in my life)
:- आपका जन्मदिन आपके लिए उतनी ही खुशियाँ लेकर आए जितना आप मेरे जीवन में लाए हो।

(One day a year isn’t enough to celebrate someone as special as you)
:- आप जैसे खास का जन्मदिन सेलिब्रेट करने के लिए साल में एक दिन काफी नहीं। 

(Happy Birthday to someone who’s twice as sweet as any birthday cake)
:- किसी ऐसे व्यक्ति को जन्मदिन मुबारक हो जो किसी जन्मदिन के केक से भी दोगुना मीठा है।

(Happy birthday to my special one, may your days be filled with happiness and may all your wishes come true)
:- मेरे खास को जन्मदिन मुबारक हो, आपका दिन खुशियों से भरा हो और आपकी सभी इच्छाएं पूरी हों।

(The day you were born gave me the gift of loving you forever)
:- जिस दिन तुम्हारा जन्म हुवा उसने मुझे तुम्हे हमेशा प्यार करने का उपहार दिया।

(May every day bring a smile to your face, may all your wishes come true, and may I always be so lucky to be by your side. Happy birthday my jaan)
:- हर दिन आपके चेहरे पर मुश्कान लाए, आपकी सभी इच्छाएं पूरी हों, और में हमेशा इतना भाग्यशाली रहूं की में आपके साथ रहूं, हैप्पी बर्थडे मेरी जान। 

(I hope every day puts a smile on your face, and whatever you wish for, comes true. I hope you never forget me, as I will never forget you)

:- में आशा करता हूँ हर दिन आपके चेहरे पर मुश्कान लाए, और जो आप सोचें वो सच हो जाए, में आशा करता हूँ, आप मुझे भूलोगे नहीं, जैसे में आपको कभी नहीं भूलूंगा। 

(You are the reason I smile every day. Our passion will never go away, and our love will shine brightest on this special day, happy birthday my love)
:- आप वह कारण हैं, जिससे में हर दिन मुस्कराता हूँ, हमारा जूनून कभी ख़त्म नहीं होगा और इस खास दिन पर हमारा प्यार और ज्यादा चमकेगा, हैप्पी बर्थडे मेरी जान।

(The moon and the stars are not enough to express my love for you, happy birthday my love)
:- तुम्हारे लिए मेरे प्यार का इजहार करने के लिए चाँद और सितारे भी काफी नहीं हैं, जन्मदिन मुबारक हो मेरी जान।

निष्कर्ष

दोस्तों आपने पढ़ा Apne love ko birthday wish kaise kare और वह कोन से तरीके हैं, जिन्हे अपनाकर आप अपने Love को impress कर सकते हैं। हमें उम्मीद है, अपने प्यार को birthday wish करने से जुड़ी यह जानकरी आपके लिए सहायक होगी। यदि इस पोस्ट से जुड़ा आपको कोई सवाल है, तो आप नीचे कमेंट द्वारा हमसे पूछ सकते हैं। 


यह भी पढ़ें :-

बिटिया को जन्मदिन शुभकामना संदेश।

लड़कियाँ कैसे इम्प्रेस होती हैं।

सच्चे प्यार के लक्षण।

Leave a Reply