You are currently viewing PF में बैंक अकाउंट कैसे बदलें | PF में bank account change करने का तरीका
PF bank change

PF में बैंक अकाउंट कैसे बदलें | PF में bank account change करने का तरीका

इस पोस्ट में आप जानेंगे अपने PF में bank account change करने का तरीका क्या है, PF में बैंक अकाउंट कैसे बदलें। आज के समय में किसी भी गैर सरकारी या सरकारी संस्थान में कर्मचारियों का PF अवश्य कटता है, कार्यकाल के दौरान हर महीने पैसे कटने के बाद जब बारी PF Account से पैसा निकालने की आती है, या PF का जमा बैलेंस चेक करना होता है, तो अक्सर बैंक अकाउंट से संबंधित समस्या सामने खड़ी हो जाती है।

ऐसे में एक आम समस्या जो देखने को मिलती है, वह है PF में सही बैंक अकाउंट का लिंक ना होना। तो यदि आपके PF अकाउंट के साथ आपका बैंक अकाउंट नहीं जुड़ा है, या PF में कोई दूसरा बैंक अकाउंट connect है, जिसे अब आप change करना चाहते हैं, तो आपकी इसी समस्या का समाधान इस पोस्ट में दिया गया है, जिसमे हम जानेंगे PF में बैंक अकाउंट कैसे बदलें ? PF में bank account change करने का तरीका क्या है ?

PF में bank account change करने का तरीका

प्रत्येक PF धारक को यह सुनिश्चित करना चाहिए की उनके (EPF) account के साथ सही बैंक अकाउंट लिंक हो और Up to date हो, क्योंकि यदि PF के साथ लिंक किया गया बैंक अकॉउंट एक्टिव नहीं है, या गलत है, तो ऐसे में PF का पैसा withdraw करने में देरी हो सकती है, और पैसा अटक भी सकता है।  

तो यदि आप अपने PF में सही बैंक अकाउंट लिंक करना चाहते हैं, तो यह आप घर बैठे आसानी से कर सकते हैं, क्योंकि EPFO अपने प्रत्येक ग्राहक को उनकी contact information अपडेट करने की सुविधा प्रदान करता है, बस आपके पास अपने PF अकाउंट से जुड़ा (UAN) Universal account number होना चाहिए। 

UAN क्या होता है

UAN का Full form होता है, Universal account number, यह 12 digit का नंबर होता है, जो की EPFO द्वारा अपने प्रत्येक PF धारक को दिया जाता है। इस 12 डिजिट के नंबर से ही आप अपना PF अकाउंट Access कर पाते हैं, तथा EPFO अकाउंट से संबंधित विभिन्न सर्विसेज जैसे PF का बैलेंस चेक करना, PF लोन के लिए Apply करना, PF निकालना, contact इनफार्मेशन में बदलाव  इत्यादि यह सब कुछ UAN द्वारा किया जा सकता है।

UAN नंबर को EPFO जारी करता है, जो की आपका Employer जहाँ आप काम करते हैं, उनके द्वारा आपको प्रदान किया जाता है। आप भले ही जॉब छोड़ दें लेकिन आपका UAN नंबर वही रेहता है, जिसे जॉब छोड़ने पर आपके नए EPF ID के साथ जोड़ दिया जाता है। UAN नंबर को आप अपनी कंपनी से प्राप्त कर सकते हैं, या अगर EPF से संबंधित कोई दस्तावेज आपके पास है, तो उसमे भी यह नंबर आपको मिल जाएगा, यदि किन्ही कारणों से UAN नंबर आपको नहीं मिल रहा है, तो आप ऑनलाइन UAN number portal पर जाकर भी अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के द्वारा अपना UAN नंबर निकाल सकते हैं। 

PF में bank account change कैसे करें

PF में Bank account change करने के लिए निम्नलिखित steps को फॉलो करें। 

:- सबसे पहले https://unifiedportal-mem.epfindia.gov.in/ पर जाएं, वहाँ अपना UAN number और password डालकर login करें। 

:- लॉगिन हो जाने के बाद डैशबोर्ड में आप नीचे की तरफ स्क्रॉल करेंगे तो आपको Profile information का tab दिखेगा जिसमे आपको click कर देना है। 

:- प्रोफाइल इनफार्मेशन में आपको EPFO में लिंक किया गया अपना आधार नंबर, पैन नंबर, मोबाइल नंबर तथा Bank account number भी दिखाई देगा। 

:- यहाँ पर आपको बैंक अकाउंट नंबर बदलना है, तो सामने पेंसिल के icon पर क्लिक कर दें। 

:- अब आपको KYC update के लिए option नजर आएगा तो उसमे Bank के ऑप्शन पर क्लिक कर दें। 

:- इसके बाद नीचे आपका name तथा जो भी बैंक अकाउंट आप Add करना चाहते हैं, वह बैंक अकाउंट नंबर तथा IFSC Code डालने के लिए ऑप्शन नजर आएगा, जिसे आपको भर देना है। 

:- अब नीचे verify IFSC के ऑप्शन पर क्लिक करना है, जिससे आपको IFSC वेरीफाई का मैसेज दिखाई देगा, जिसे OK कर देना है। इसके बाद आपके बैंक का नाम तथा ब्रांच भी दिखाई देगी। 

:- अब Consent के ऑप्शन को select कर के नीचे SAVE पर क्लिक कर देना है, जिसके बाद कुछ सेकंड loading होगी और आपके सामने नया पेज खुल जाएगा। 

:- इसके बाद नए पेज में आपके द्वारा भरी गई पूरी जानकारी के साथ Enter oTP का ऑप्शन भी दिखाई देगा, जो की आपके लिंक मोबाइल नंबर पर यह OTP आपको प्राप्त होगा। 

:- मोबाइल पर प्राप्त OTP को Enter OTP के स्थान पर डालें और Submit के ऑप्शन पर क्लीक कर दें। 

:- अब processing शुरू हो जाएगी, जिसमे 2 से 3 दिन का समय लग सकता है, कन्फर्मेशन approved होने के बाद आपके मोबाइल नंबर पर मैसेज प्राप्त हो जाएगा, या आप इस पोर्टल पर लॉगिन होकर भी अपना status चेक कर सकते हैं। 

इस प्रकार ऊपर बताए गए steps को follow करके आसानी के साथ अपने PF में bank account को change किया जा सकता है। 

निष्कर्ष

दोस्तों आपने पढ़ा PF में bank account change करने का तरीका क्या है, हमें उम्मीद है, आपको अपने सवाल का जवाब मिल गया होगा। यदि जानकारी अच्छी लगी है, तो इसे दूसरे को भी शेयर करें और यदि इस से जुड़ा आपका कोई सवाल है, तो आप कमेंट द्वारा हमसे पूछ सकते हैं। 

यह भी पढ़ें :-

बैंक में KYC अपडेट कैसे करें 

पैसा कैसे Save करें 

Leave a Reply