You are currently viewing मेरा परिचय कक्षा 2 के लिए (mera parichay in hindi for class 2)
मेरा परिचय कक्षा 2

मेरा परिचय कक्षा 2 के लिए (mera parichay in hindi for class 2)

नमस्कार प्यारे दोस्तों छोटे बच्चों को सबसे पेहले अपना परिचय देना सिखाया जाता है, क्योंकि बच्चों के लिए उनका परिचय देना बहुत महत्वपूर्ण होता है, ताकि वे अपनी पेहचान करा सकें, अपने बारे में दूसरों को बता सकें, उन्हें क्या अच्छा लगता है, उनका व्यक्तित्व कैसा है, यानि परिचय द्वारा बच्चे से जुड़ी सभी जरुरी बातों को आसानी से जाना जा सकता है। 

परिचय के महत्व को देखते हुवे हमने इस पोस्ट में छोटे बच्चों के लिए “मेरा परिचय” को आसान शब्दों में बताया है, जो की कक्षा 2 तथा कक्षा 3 तक के बच्चों को आसानी से याद हो जाएगा। तो चलिए सीखते हैं, मेरा परिचय कक्षा 2 के लिए। 

मेरा परिचय कक्षा 2 के लिए (mera parichay in hindi for class 2)

मेरा नाम गुंजन शर्मा है। 

मेरी उम्र 6 साल है और में कक्षा 2 में पढ़ती हूँ। 

मेरे स्कूल का नाम देव पब्लिक स्कूल है। 

में दिल्ली के शालीमार बाग़ में रहती हूँ। 

मेरे पिता का नाम श्री रमेश शर्मा और माता का नाम श्रीमती गंगा देवी है। 

मेरे पिता एक डॉक्टर हैं, और मेरी माता एक अध्यापिका हैं। 

मेरा प्रिय विषय गणित है, और मुझे ड्राइंग करना भी पसंद है। 

मेरा प्रिय खेल खो-खो, और फुटबॉल है। 

मुझे कहानियाँ सुनने और पढ़ने का भी शोक है। 

में एक ईमानदार और सच्ची इंसान बनना चाहती हूँ। 

मेरा परिचय कक्षा 2 के लिए भाग 2

मेरा नाम रचित वर्मा है। 

मेरी उम्र 6 साल है। 

में कक्षा 2 का छात्र हूँ। 

मेरे स्कूल का नाम राधाकृष्ण पब्लिक स्कूल है। 

में गाजियाबाद के मोहननगर में रेहता हूँ। 

मेरे पिता का नाम राकेश वर्मा और माता का नाम राधा देवी है। 

मेरे पिता एक सरकारी कर्मचारी हैं, और माता घर संभालती हैं। 

हम 2 भाई हैं, और में बढ़ा हूँ। 

में सुबह जल्दी उठता हूँ, और कशरत करता हूँ। 

रात को जल्दी सोना और सुबह जल्दी उठना मुझे अच्छा लगता है। 

में अपने माता-पिता का सम्मान करता हूँ, और उनका केहना मानता हूँ। 

मेरा प्रिय खेल फुटबॉल है, और छुट्टी के दिन में फुटबॉल खेलना पसंद करता हूँ। 

मुझे वीडियो गेम खेलना और कहानियाँ पढ़ने का भी शोक है। 

मेरा प्रिय मित्र दिनेश है, और हम दोनों एक दूसरे की मदद करते हैं। 

में बढ़ा होकर देश के लिए कुछ अच्छा करना चाहता हूँ। 

मेरा परिचय कक्षा 2 के लिए भाग 3

मेरा नाम उदित शर्मा है, और मे 6 साल का हूँ।

में दिल्ली के वसंत विहार में रेहता हूँ। 

में केंद्रीय विद्यालय में कक्षा 2 में पढता हूँ।

मेरा स्कूल वसंत विहार सेक्टर 2 में स्थित है। 

मेरे पिता का नाम सुदेश राठी है, और माता का नाम विमला देवी है। 

मेरे पिता एक वकील हैं, और मेरी माता एक अकाउंट मैनेजर हैं। 

हम 2 भाई और 1 बहिन है, और में घर में सबसे छोटा हूँ। 

हमारा 7 सदस्यों का परिवार है, जिसमे माता, पिता, हम भाई-बहन और दादा-दादी सभी एक साथ रहते हैं। 

मुझे अपने दादा-दादी के साथ समय बिताना अच्छा लगता है। 

मुझे लूडो खेलना पसंद है, और में अपने भाई-बहन के साथ खेलता हूँ। 

मेरा प्रिय भोजन घर पर बने राजमा-चावल हैं। 

मुझे सूर्य उदय से पेहले उठना अच्छा लगता है। 

मुझे सुबह कशरत करना बहुत पसंद है। 

में अपने से बड़ों का आदर करता हूँ।  

मुझे देश का एक जिम्मेदार नागरिक बनना चाहता हूँ। 

निष्कर्ष

मित्रों बहुत ही आसान शब्दों में छोटे बच्चों के लिए “मेरा परिचय” बताया गया है, जिसे पढ़कर आप बच्चों को अपना परिचय देना सीखा सकते हैं।

यह परिचय कक्षा 2 से 3 तक के छोटे बच्चों को आसानी से याद हो जाएगा जिसे पढ़कर या सुनकर वे अपने अनुसार इसमें बदलाव भी कर सकेंगे और कहीं भी अपना परिचय देने से नहीं हिचकिचाएंगे। 

तो अपने बच्चों को “मेरा परिचय” जरूर सिखाएं ताकि वे हर मंच पर अपने परिचय के साथ ही अपनी शुरुवात करें और जीवन में आगे बढ़ें। हमें उम्मीद है, मेरा परिचय कक्षा 2 के लिए आपको अच्छा लगा होगा, धन्यवाद्। 

यह भी पढ़ें :-

कक्षा 1 के बच्चों के लिए GK के सवाल 

Leave a Reply