You are currently viewing वेस्टर्न यूनियन से पैसे कैसे निकालें | Western union से पैसे निकालने का तरीका।
Western union kya hai

वेस्टर्न यूनियन से पैसे कैसे निकालें | Western union से पैसे निकालने का तरीका।

हैलो दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम आपको Western union से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण जानकारी देने जा रहे हैं। इसमें आप जानेंगे वेस्टर्न यूनियन क्या है, थता वेस्टर्न यूनियन से पैसे कैसे निकालें जाते हैं। 

वेस्टर्न यूनियन क्या है। 

वेस्टर्न यूनियन अमेरिका स्थित एक मनी ट्रांसफर कंपनी है। यह फाइनेंसियल सर्विस प्रदान करने वाली वह कंपनी है, जिसकी दुनियाभर में लगभग 200 से अधिक देशों में 500000 से भी अधिक एजेंट शाखाएं उपलब्ध हैं, बल्कि भारत में ही इसके लगभग 50000 एजेंट्स का नेटवर्क मौजूद है। 

वेस्टर्न यूनियन द्वारा बहुत ही आसानी और तेजी के साथ domestic थता International पेमेंट ट्रांसफर की जाती हैं। यह व्यक्ति से व्यक्ति तथा बिज़नेस से बिज़नेस पेमेंट ट्रांसफर की सुविधा उपलब्ध कराता है।

कोई भी व्यक्ति जिसके पास अपना बैंक अकाउंट उपलब्ध नहीं है, वह वेस्टर्न यूनियन के द्वारा बहुत ही आसानी से दूसरे व्यक्ति तक पैसे भेज सकता है, या दूसरों से पैसे प्राप्त कर सकता है। वेस्टर्न यूनियन Cash transfer, bank transfer थता Online wallet transfer जैसी तीनों प्रकार की सुविधाएँ उपलब्ध कराता है। 

भारतीय नागरिक जो दूसरे देशो में नौकरी या बिज़नेस करते हैं, वे भारत में रह रहे अपने परिवार या दोस्तों को पैसे भेजने के लिए अक्सर जिन Money transfer agencies का उपयोग करते हैं, उनमे Western union पहले नंबर पर है। यह पैसे भेजने की एक सुरक्षित व झटपट सर्विस है, जिसमे प्रति पेमेंट ट्रांसफर पर वेस्टर्न यूनियन ग्राहक से एक तय फीस चार्ज करता है, और बदले में पैसा एक्सचेंज व ट्रांसफर कर अपनी विश्वसनीय सर्विस प्रदान करता है।

वेस्टर्न यूनियन द्वारा भेजा गया पैसा कुछ मिनटों या अधिक से अधिक 24 घंटे के भीतर रिसीवर के अकाउंट में पहुँच जाता है। इसके द्वारा फ़िलहाल भारत से किसी दूसरे देश में पैसा नहीं भेजा जा सकता है, बल्कि सिर्फ रिसीव किया जा सकता है। 

वेस्टर्न यूनियन से पैसे कैसे निकालें

Western union द्वारा भेजे गए पैसों को निकालने के मुख्य दो तरीके नीचे बताए गए हैं, जो भारत में सही से काम करते हैं। इसे follow करके आप बहुत ही आसानी से पैसे निकाल सकते हैं। 

ऑफलाइन एजेंट के द्वारा :- यदि sender ने आपको Cash ट्रांसफर किया है, तो उसे प्राप्त करने के लिए आपको अपने नजदीकी वेस्टर्न यूनियन एजेंट के पास जाना है। वहाँ उपलब्ध फॉर्म में आपको पैसे भेजने वाले व्यक्ति (Sender) की जानकारी जैसे, उनका पूरा नाम /भेजी गई राशि /भेजने वाले के देश थता राज्य इत्यादि की जानकारी / सरकार द्वारा जारी अपना एक ID proof और सबसे महत्वपूर्ण Money transfer control number (MTCN) जैसी महत्वपूर्ण जानकारियाँ उन्हें भर कर देनी है। जिसके बाद आपको Cash प्राप्त हो जाएगा। 

ऑनलाइन ट्रांसफर :-
वेस्टर्न यूनियन द्वारा आप पैसे को सीधे अपने बैंक अकाउंट में भी ट्रांसफर करवा सकते हैं। इसके लिए पैसे भेजने वाले (Sender) के पास आपके बैंक का नाम थता IFSC CODE, आपका Account number, आपका पता थता मोबाइल नंबर होना जरुरी है। साथ ही Sender को पैसे भेजे जाने की वजह भी दर्शानी होती है। पूरी औपचारिकता पूरी करने के बाद 10 से 15 मिनट या अधिक्तम 24 घंटे के भीतर में आपको बैंक अकाउंट में पैसा प्राप्त हो जाता है।  

इसके अतिरिक्त मोबाइल फोन के द्वारा भी वेस्टर्न यूनियन से पैसा भेजा था प्राप्त किया जा सकता है, लेकिन हम यहाँ पर सिर्फ उन दो मुख्य तरीकों को ही बता रहे हैं, जो भारत में सही से काम करते हैं। 

हमें उम्मीद है, यह छोटी लेकिन महत्वपूर्ण जानकारी आपके कुछ काम आएगी। यदि इस से जुड़े आपके कोई सवाल हैं, तो आप कमेंट द्वारा हम से पूछ सकते हैं।



यह भी पढ़े। 

ऑनलाइन आईपीओ भरने का तरीका। 

मनीग्राम से पैसे कैसे निकाले। 

Leave a Reply