You are currently viewing वर्क फ्रॉम होम क्या होता है | Work from Home in Hindi | घर बैठे ऑनलाइन काम करें
work from home kya

वर्क फ्रॉम होम क्या होता है | Work from Home in Hindi | घर बैठे ऑनलाइन काम करें

वर्क फ्रॉम होम क्या होता है | Work from Home in hindi

(वर्क फ्रॉम होम) आज यह शब्द हर जगह सुनाई दे जाते हैं, यदि आप जानना चाहते हैं, वर्क फ्रॉम होम क्या होता है, Work from in hindi, और वर्क फ्रॉम होम कैसे करें तो इस इस पोस्ट में आपको वर्क फ्रॉम होम की पूरी जानकारी मिल जाएगी। 

Work from home को शार्ट में (WFH) कहा जाता है, इसका मतलब है, घर से काम करना, आम तोर पर जब आप कोई नौकरी करते हैं, या बिज़नेस करते हैं, तो इसके लिए एक कार्यस्थल होता है, जिसे Office कहा जाता है। आप ऑफिस जाते हैं, और ऑफिस के भीतर ही नौकरी या बिज़नेस से जुड़े अपने कार्यों को करते हैं, साथ ही ऑफिस जाने और आने का भी एक तैय समय होता है।  

वहीँ दूसरी ओर Work from home (WFH) एक Concept है, जिसमे Employee कार्य करने के लिए ऑफिस जाने के बजाय अपने घर से ही ऑफिस का काम करते हैं, यानि जिस काम को करने के लिए वे ऑफिस जाते थे वहीँ सब काम अपने घर पर रहकर करते हैं।

वर्क फ्रॉम होम ने कार्य करने के पारंपरिक तरीके को बदल दिया है, यह डिजिटल परिवर्तन की प्रगति को दर्शा रहा है। वर्क फ्रॉम होम Employer थता Employee दोनों के लिए फायदेमंद साबित हुवा है, जहाँ कर्मचारी को working hours में लचीलापन मिल जाता है, वहीँ Employer का कार्य सही समय पर पूरा हो जाता है, साथ ही ऑफिस maintenance में होने वाले ख़र्चों में भी कटौती हो जाती है। 

हालाँकि वर्क फ्रॉम होम का यह concept बहुत पहले से चला आ रहा है, लेकिन हाल ही में आई वैश्विक महामारी कोरोना के बाद Work from home को कंपनियों थता लोगों द्वारा भारी मात्रा में अपनाया गया है, क्योंकि कोरोना के समय में लोग अपने घरों में बंद रहने को मजबूर थे, ऐसे में अधिक लंबे समय तक बिना काम करे या बिना आय के घर पर बंद रेहना संभव नहीं था। इसी के चलते वर्क फ्रॉम होम (WFH) के concept को लोगों थता कंपनियों ने हाथों-हाथ लिया और उसका जमकर फायदा उठाया है।

आज हालत यह है, की लाखों लोग वर्क फ्रॉम होम को प्राथमिकता दे रहे हैं, थता घर बैठे काम करना पसंद कर रहे हैं। आज बड़ी-बड़ी कंपनियां WFH को प्राथमिकता दे रही हैं, वे अपने कर्मचारियों को घर पर रहकर काम करने का Offer दे रहे हैं। वर्क फ्रॉम होम के लिए सिर्फ आपको एक कंप्यूटर थता इंटरनेट कनेक्शन की आवश्यकता होती है, ताकि कार्यों को आप कहीं भी रहकर Online या Offline  पूरा कर सकें, यानि इसमें कोई बंधन नहीं होता, की आपको कार्य करने के लिए Office ही जाना है। आने वाला समय बदलती टेक्नोलॉजी का है, जिससे कार्य करने के पारंपरिक तरीके इसी प्रकार से बदलते रहेंगे। आपने जाना वर्क फ्रॉम होम क्या होता है, चलिए अब जानते हैं, वर्क फ्रॉम होम कैसे करें। 

वर्क फ्रॉम होम कैसे करें | How to do work from Home

आपके पास घर बैठे काम करने के आज ढेरों विकल्प मौजूद हैं, चाहे आप Job करते हों, या बिज़नेस Work from home का concept दोनों के लिए उपलब्ध है। आज उन कंपनियों की कोई कमी नहीं है, जिन्होंने Work from home के concept को अपना लिया है, बल्कि कंपनियां इसके लिए अब खुद Offer कर रही है, की आप हमसे जुड़ें और अपनी इच्छा अनुसार घर या ऑफिस से काम करें। 

वहीँ यदि आप घर बैठे अपना खुद का कोई कार्य शुरू करना चाहते हैं, तो आपको बता दें की आज ऑनलाइन माध्यम से पैसा कमाना पहले से काफी आसान हो गया है। ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स का इस्तेमाल करके लोग ना सिर्फ खुद के लिए काम कर रहे हैं, बल्कि दूसरों को भी रोजगार दे रहे हैं। 

(वर्क फ्रॉम होम) यानि घर से काम करने के लिए एक कंप्यूटर सिस्टम, अच्छी इंटरनेट स्पीड थता शांत जगह की आवश्यकता होती है, जहाँ बैठ कर आप काम कर सकें। साथ ही वर्क फ्रॉम होम के कुछ नियम भी हैं, जिनका पालन करना जरुरी है, ताकि जो भी काम आप कर रहे हैं, उसमे कामयाब हो सकें। 

  • आपके पास कार्य से जुड़े सभी जरुरी Equipment’s, documents, tools इत्यादि होने चाहिए। 
  • एक अच्छा कंप्यूटर सेट, अच्छी इंटरनेट स्पीड थता अच्छे मोबाइल नेटवर्क की सुविधा होनी जरुरी है। 
  • कार्य करने के लिए एक साफ़-सुथरी जगह का होना जरुरी है, जहाँ बैठकर आप काम कर सकें। 
  • अपने आस-पास ऐसा माहौल तैयार करें जिस से पाजिटिविटी महसूस हो। 
  • ऑफिस की ही तरह अपने कार्य करने का समय तैय करें और उसी अनुसार कार्य करें। 
  • कार्य समय के दौरान व्यक्तिगत कार्यों, या पारिवारिक बातचीत से दूर रहें। 
  • ऑफिस की ही तरह अपना प्रतिदिन का नियम बनाएं जिसमे बीच में ब्रेक भी रखें। 

यदि आप बताएं गए इन पॉइंट्स के अनुसार वर्क फ्रॉम होम करते हैं, तो निश्चित ही आपको सफलता मिलेगी और आप घर बैठे कार्य करने के अपने सपने को पूरा कर सकेंगे। 

वर्क फ्रॉम होम के फायदे | Advantage of work from home in Hindi

घर पर रहकर काम करने के निम्नलिखित फायदे हैं। 

  • इसका सबसे बढ़ा फायदा यह है, की इसमें लोकेशन की कोई सिमा नहीं होती है, यानि कंपनी जिसके लिए आप काम कर रहे हैं, वह भले ही किसी दूसरे देश में हो, आप उसके लिए अपने घर बैठे काम कर सकते हैं। 

  • अपने घर के माहौल में काम करने पर किसी प्रकार का तनाव नहीं रहता, यानि एकाग्रता के साथ काम किया जा सकता है, जहाँ पर कोई आपसे बोलने वाला नहीं होता, आपको बस समय पर काम पूरा करना होता है। 

  • इसमें समय की कोई कमी नहीं रहती है, यानि आप चाहें तो आराम से देर रात तक भी अपने घर पर काम कर सकते हैं। 

  • आने-जाने में लगने वाला समय थता खर्च बच जाता है, यानि पैसे की बचत हो जाती है। 

  • कार्य और पारिवारिक जीवन के बीच संतुलन बन जाता है। 

  • ऊपर बताए गए सभी पहलवों के होने से स्वतः ही कार्य में प्रोडक्टिविटी बढ़ जाती है। 

(वर्क फ्रॉम होम) घर बैठे पैसा कमाने के 5 मुख्य तरीके

घर पर रहकर पैसा कामना किसे अच्छा नहीं लगता है, कुछ सालों पूर्व तक यह एक मुश्किल काम होता था, क्योंकि उस समय ना ही वर्क फ्रॉम होम के इतने मोके थे और ना ही लोगों की बीच इसके बारे में अधिक जानकारी थी, लेकिन आज ऐसा नहीं है। आज टेक्नोलॉजी के सहारे घर पर रहकर हर एक काम किया जा सकता है, लोग घर से काम कर लाखों कमा रहे हैं।

यदि आप भी ऐसा करना चाहते हैं, तो चलिए जानते हैं, घर पर रहकर पैसा कमाने के वे 5 मुख्य तरीके कौन से हैं, जिन्हे यदि पूरी सिद्दत के साथ किया जाए तो घर बैठे अच्छी Income की जा सकती है।  

  • ऑनलाइन प्रोडक्ट सेलिंग :- यह एक काफी अच्छा काम है, जिसे घर बैठे आज लाखों लोग कर रहे हैं, और अच्छा पैसा कमा रहे हैं। इसमें आपको कोई ऐसा प्रोडक्ट चुनना होता है, जिसकी मार्किट में डिमांड हो, या फिर आप अपना खुद का Unique प्रोडक्ट भी बना सकते हैं। फिर उस प्रोडक्ट को Ecommerce-sites पर लिस्ट करने पर कुछ समय बाद वह प्रोडक्ट Sale होने लगता है, जिससे आपकी कमाई शुरू हो जाती है। इस काम में कामयाब होने के लिए जरुरी है, की पहले आप रिसर्च करें और कोई ऐसा प्रोडक्ट चुने जिसका Price आपके पास अच्छा हो, ताकि आपके प्रत्योगी कम हों और Sale अधिक। 
     
  • ऑनलाइन टीचिंग :- ऑनलाइन tutor थता ऑनलाइन instructor की आज काफी अधिक मांग है। यदि आपको पढ़ाने का शोक है, या आपके भीतर कोई हुनर है, जिसे लोग सीखना चाहते हैं, तो यह आपके लिए घर बैठे नए करियर की शुरुवात करने का समय है। आज ऐसे कई टीचिंग प्लेटफॉर्म्स हैं, जिनके साथ जुड़कर आप Online teaching कर सकते हैं, या आप अपना खुद का भी टीचिंग चैनल खोल सकते हैं, जिसमें कुछ समय मेहनत करने के बाद आपको सफलता मिलनी शुरू हो जाएगी। 

  • डाटा एंट्री जॉब्स :- यदि आप नहीं जानते हैं, की डाटा एंट्री जॉब्स क्या होता है, तो आपको बता दें की यह एक ऐसा कार्य है, जिसमे कंपनियों द्वारा ऑनलाइन और ऑफलाइन श्रोतों से आपको विभिन्न रूपों में डाटा दिया जाता है, जिसमें आपका काम उस डाटा की एंट्री करना, उसे फ़िल्टर करना, या अपडेट करना होता है। डाटा एंट्री के काम की मार्किट में कोई कमी नहीं है, बल्कि लोग इस काम से मोटा पैसा कमा रहे हैं, बस इसके लिए आपको छोटी से टीम की आवश्यकता पड़ेगी जो आपके लिए काम कर सके, आप चाहें तो डाटा एंट्री के काम को bulk में उठाकर Outsource भी कर सकते हैं। यह घर बैठे काम करने के सबसे अच्छे तरीकों में से एक है। 

  • कंटेंट राइटिंग :- यदि आपको लिखना पसंद है, आपके भीतर राइटिंग स्किल्स हैं, तो आपके लिए कंटेंट राइटिंग से बेहतर कुछ नहीं हो सकता है। इंटरनेट users की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है, उसके साथ कंटेंट की खपत भी बढ़ रही है, ऐसे में कंटेंट राइटर के लिए मौकों की कोई कमी नहीं है। यदि आप को किसी खास क्षेत्र में दिलचस्पी है, तो आप उस से जुड़ा अपना कोई ब्लॉग शुरू कर सकते हैं, जहाँ आप विभिन्न टॉपिक्स से जुड़े अपने विचार और अपनी राय लोगों के साथ शेयर कर सकते हैं, और  यदि किसी खास subject में आपकी expertise है, तो आप उसके बारे में भी खुल कर अपने विचार लिख कर लोगों के साथ शेयर कर सकते हैं।

    आप चाहें तो दूसरी कंपनियों के लिए भी content writing कर सकते हैं, ऐसी ढेरों digital marketing कंपनियां हैं, जहाँ पर कंटेंट राइटर्स की आवश्यकता रहती है। ध्यान रहे की कंटेंट राइटिंग या ब्लॉगिंग के क्षेत्र में आपको सफल होने में थोड़ा समय लग सकता है। 

  • एफिलिएट मार्केटिंग :- एफिलिएट मार्केटिंग एक कमिशन कार्य है, जिसमे आप यदि किसी कंपनी का कोई प्रोडक्ट या सर्विस बिकवाते हैं, तो उसके बदले कंपनी आपको कमिशन देती है। एफिलिएट मार्केटिंग कर के घर बैठे काफी मोटा पैसा कमाया जा सकता है। यह ऑनलाइन थता ऑफलाइन दोनों तरीकों से किया जाने वाला काम है, लेकिन आम तोर पर लोग इसे ऑनलाइन करना अधिक पसंद करते हैं, जहाँ पर वेबसाइट, ब्लॉग, सोशल प्लेटफॉर्म्स इत्यादि द्वारा लोगों को बेचे जा रहे प्रोडक्ट की जानकारी दी जाती है, उसकी खूबियां बताई जाती है, जिसके बाद यदि लोग उस प्रोडक्ट को खरीदते हैं, तो प्रोडक्ट बिकवा रहे व्यक्ति को कंपनी द्वारा कुछ कमिशन दिया जाता है। तो यदि आप भी वर्क फ्रॉम होम में विश्वास रखते हैं, तो आपके लिए affiliate marketing घर बैठे पैसा कमाने का अच्छा माध्यम हो सकता है।  

अंतिम शब्द

तो दोस्तों आपने जाना वर्क फ्रॉम होम क्या होता है, Work from home in hindi, वर्क फ्रॉम होम कैसे करें, वर्क फ्रॉम होम के क्या फायदे हैं, और वर्क फ्रॉम होम द्वारा पैसे कमाने के मुख्य 5 तरीके कोन से हैं। यदि यह पोस्ट आपको ज्ञानवर्धक लगी है, तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें और यदि इस पोस्ट से जुड़े आपके कोई सवाल या सुझाव हैं, तो नीचे कमेंट करके हमें बताएं। 

This Post Has One Comment

  1. Rajendra Khandelwal

    Okay Thanks

Leave a Reply